पटना: देश सहित बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी बीच सावन की शुरुआत हो गई है. पहली सोमवारी के दिन श्रद्धालु और भक्त भगवान शिव के नहीं दर्शन कर पाए और ना ही रुद्राभिषेक. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई मंदिरों को बंद रखा गया.
बिहार में बारिश भी काफी अच्छी हुई है. इस कारण सब्जियां काफी बर्बाद हुई है और सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. वहीं, कोरोना वायरस के कारण सावन के महीने में फल विक्रेता भी परेशना दिख रहे हैं.
दुकानदार काफी मायूस
ईटीवी भारत संवाददात पटना के फल बाजार पहुंचे. तो इस दौरान दुकानदार काफी मायूस दिख रहे हैं. फलों का भाव पूछा तो दुकानदारों ने बताया कि फल का भाव पूर्व की तरह ही है. दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. केला ₹40 दर्जन, सेव ₹140 किलो ,संतरा ₹120 किलो ,आम ₹80 किलो, पपीता ₹40 किलो ,तारबुज ₹30 हैं.
फल विक्रेताओं ने बताया कि सावन तो शुरू हो गया है. लेकिन ग्राहक बिल्कुल नहीं आ रहे. कई मंदिर बंद है. कोरोना वायरस के कारण लोग काफी कम आ रहे हैं. फल नहीं बिक रहा है और मौसम में बदलाव के कारण फल खराब भी हो रहे हैं.