बगहा: बिहार के बगहा में एक दोस्त दूसरे दोस्त के खुन का प्यासा हो गया. मामला बगहा के सायरी स्थान के पास का है जहां आपसी विवाद में दो दोस्तोे के बीच कहासुनी हो गई, फिर दोनो के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त केे सीने में चाकु घोंप दिया. पीड़ित लालबाबू को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं आरोपी आफताब आलम भी हमले के दौरान घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- नालंदा में डायन का आरोप लगाकर महिला पर चाकू से वार, दो बेटे भी हुए घायल
लूडो खेलते समय हुआ हमला: टीकुलिहारी टोला निवासी आरोपी अफताब आलम ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब लालबाबू अन्य दोस्तों के साथ बैठकर लूडो खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
"चार पांच दोस्त लूडो खेल रहे थे तभी आफताब लाल बाबू के पास पहुंचा और उससे बोलने लगा कि तुम मुझसे झगड़ा करोगे और अभी दोनों में बहसबाजी चल ही रही थी कि तभी आफताब ने अपने कमर से चाकू निकालते हुए लालबाबू पर हमला बोल दिया. जिससे लालबाबू लहूलुहान हो गया, इस दौरान आपस में उलझने के कारण आफताब भी थोड़ा घायल हो गया है".- मो. चांद, प्रत्यक्षदर्शी दोस्त
पीड़ित की हालत गंभीर: आपसी झगड़े में घायल लालबाबू को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
"जख्म गहरा है सीने के पास चाकू लगी हुई है. घटना में घायल का ब्लडिंग भी बहुत ज्यादा हो गया है. इलाज करने के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल युवक की स्थिति काफी नाजुक है. युवक के बचने के चांसेस बहुत कम है.- डॉ विनय कुमार, चिकित्सक, अनुमंडलीय अस्पताल
ये भी पढ़ें- सौतेली मां-बहन पर भाई ने किया चाकू से हमला, देखें वीडियो