पटनाः राजधानी में शुक्रवार को चित्रगुप्त मन्दिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा के राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने किया. इस दौरान कई डॉक्टरों ने जरूरतमंद लोगों की सेवा कर, उन्हें निःशुल्क दवाई भी बांटी.
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
भाजपा के राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने नौजरघाट स्तिथ चित्रगुप्त मन्दिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. इस स्वास्थ्य शिविर में राजधानी के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों ने दर्जनों मरीजों का इलाज किया. सांसद ने बताया कि सेवा ही धर्म है और जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही सच्ची सेवा है.
ये भी पढ़ेः महंगाई पर राबड़ी का तंज, कहा- 'बाजार में अईसन आग लागल बा की गरीब के जियल मुहाल हो गईल बा'
'जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही सच्ची सेवा'
राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजधानी के वरिष्ठ डॉक्टरों ने जरूरत मन्द लोगों की सेवा की है. यह समाज में एक सराहनीय संदेश है, जिसे देख दूसरे लोगों में भी सेवा का अलख जागेगा और जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा.