पटनाः जिले में गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. पटना साइंस कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है. राज्य सरकार के संचालित प्राक् प्रशिक्षण केंद्र में यूपीएससी, बीपीएससी, बैंकिंग, रेलवे आदि विभिन्न परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है.
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कराई जाती है निःशुल्क तैयारी
पटना साइंस कॉलेज में गरीब एवं मेधावी छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क तैयारी कराई जाती हैं. प्राक् प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से राज्य के तमाम गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी बैंकिंग, रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क रूप से कराई जाती है. बताया जाता है कि 1984 से यह कार्यक्रम को छोटे स्तर से शुरू किया गया था, लेकिन 1993 में इसे एक भवन में एक वृहद रूप मे शुरू किया गया है. तब से लेकर आज तक एक बैच में 60 छात्र छात्राओं को निःशुल्क तैयारी कराई जाती हैं.
गरीब छात्र-छात्राओं को दी जाती है निःशुल्क शिक्षा
प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक का कहना है कि अब तक इस संस्थान से न जाने कितने आईएएस आईपीएस निकले हैं. पटना विश्वविद्यालय के टॉप शिक्षकों का निःशुल्क रूप से पढ़ाना उन गरीब छात्र-छात्राओं के लिए रामबाण का काम करता है. जो गरीब बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान से तैयारी नहीं कर सकते हैं. पटना साइंस कॉलेज स्थित प्रशिक्षण केंद्र में कर सकते हैं.
7 राज्य में स्थापित किए गए है प्रशिक्षण केंद्र
राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिए जाने हेतु, राज्य में कुल 7 प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए हैं. जिनमें पटना, भागलपुर ,दरभंगा, सारण, गया एवं मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रही है. इन केंद्रों में प्रशिक्षण पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 3 हजार की छात्रवृत्ति स्वीकृति के प्रावधान दिए गए हैं.