पटना: पटना स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फुलवारीशरीफ सबजपुरा कृषि फॉर्म के प्रांगण में कोरोना संक्रमण का मुफ्त जांच शिविर लगाया गया. इस शिविर में दीघा विधायक डॉ. संजीव कुमार चौरसिया भी मौजूद रहे. वहीं उन्होंने जांच कराने को लेकर लोगों को जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही.
वार्ड पार्षद ने कराई कोरोना जांच
इस अवसर पर दीघा विधानसभा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने स्थानीय लोगों को इस जांच शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया. इस जांच शिविर में 49 लोगों ने मुफ्त में कोरोना जांच करवायी. जिसमें 48 लोग नेगेटिव और एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. वहीं मुफ्त जांच शिविर में वार्ड संख्या-3 की पार्षद प्रभा देवी ने भी कोरोना की जांच कराई.
सामाजिक दूरी का करें पालन
इस शिविर में वार्ड पार्षद सहित 49 लोगों ने कोरोना की मुफ्त जांच करवायी. वहीं दीघा विधायक डॉ. संजीव कुमार चौरसिया ने कहा कि लोग संयम और सावधानी से ही कोरोना से बचाव कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपने हाथों को साबुन से लगातार धोते रहें और दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें.