पटना: जिले के पुनपुन बाजार निवासी एक युवक पर ऑनलाइन फर्नीचर खरीदना महंगा पड़ गया. अज्ञात लोगों ने समान के पेमेंट के नाम पीड़ित गौरव कुमार से मोटी रकम ऐंठ ली, लेकिन समान नहीं भेजा. इस संबंध में पीड़ित युवक ने पुनपुन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
गौरव ने पुलिस को बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग साइट ओएलएक्स पर एक सोफा और डायनिंग टेबल बुक किया. एक दिन बाद बुकिंग से संबंधित पूछताछ को लेकर एक नंबर से फ़ोन आया और गौरव से एक खाते पैसा देने को कहा गया. फिर गौरव ने दो बार में, 24 हज़ार 300 रुपए उसके खाते में डाल दिए. लेकिन न तो सामान आया और न ही पेमेंट की गई रकम की वापसी हुई.
ये भी पढ़ें:- CYBER CRIME: अपराधियों ने उड़ाए SBI बैंक के खाताधारक के खाते से 1 लाख रुपये
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित युवक ने बताया कि फोन करने वाले उक्त लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. इस संबंध में एक एफआइआर भी दर्ज किया गया है. इस बाबत पुनपुन थाना के एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.