ETV Bharat / state

शादी के लिए बैंक में पैसे निकालने गई युवती से जालसाज ने उड़ाए रुपये, 88 हजार लेकर हुए रफ्फू-चक्कर

राजधानी में अपनी शादी के लिये बैंक से पैसा निकालने गयी युवती से जालसाजों ने करीब 88 हजार रुपये गायब कर फरार हो गये. पीड़ित युवती की शिकायत के बाद आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

बैंक से युवती का पैसा गायब
बैंक से युवती का पैसा गायब
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:15 PM IST

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों जालसाजों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी इलाके के आलमगंज थाना (Alamganj Police Station) क्षेत्र का है. जहां अपनी शादी के लिए बहन के साथ बैंक से पैसा निकालने गयी युवती से जालसाजों ने करीब 88 हजार रुपये गायब कर फरार हो गये. बैंक प्रबंधक (Bank Manager) ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:सारण: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश जारी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्तिथ बैंक ऑफ बड़ौदा के गायघाट शाखा में मंगलवार की दोपहर एक युवती अपनी शादी के लिए बहन के साथ बैंक आई थी. जहां उसने शादी के लिए दो लाख रुपये निकाल ली. उसके पीछे खड़े एक व्यक्ति ने उससे रुपया गिरने की बात कहते हुए झांसा देकर रुपए लिया और रुपये गिनने की सलाह दी. जहां युवती ने उस अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा करके पैसा गिनने के लिए दे दिया. पैसा गिनकर व्यक्ति ने उसे दे दिया, लेकिन युवती को पैसा कम होने का एहसास हुआ.

जब युवती ने अपना पैसा गिना तो उसमें 88 हजार रुपये कम था. पैसे कम होते देख युवती का होश उड़ गया. जब इधर-उधर देखा तो कोई नजर नहीं आया. जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से की. जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधक ने आलमगंज थाने को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से व्यक्ति की पहचान कर रही है. पीड़ित युवती आलमगंज के लोहारवा घाट की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें:बिहार में बढ़ रहा साइबर क्राइम, फर्जी चेक के साथ दो जालसाज गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों जालसाजों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी इलाके के आलमगंज थाना (Alamganj Police Station) क्षेत्र का है. जहां अपनी शादी के लिए बहन के साथ बैंक से पैसा निकालने गयी युवती से जालसाजों ने करीब 88 हजार रुपये गायब कर फरार हो गये. बैंक प्रबंधक (Bank Manager) ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:सारण: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश जारी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्तिथ बैंक ऑफ बड़ौदा के गायघाट शाखा में मंगलवार की दोपहर एक युवती अपनी शादी के लिए बहन के साथ बैंक आई थी. जहां उसने शादी के लिए दो लाख रुपये निकाल ली. उसके पीछे खड़े एक व्यक्ति ने उससे रुपया गिरने की बात कहते हुए झांसा देकर रुपए लिया और रुपये गिनने की सलाह दी. जहां युवती ने उस अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा करके पैसा गिनने के लिए दे दिया. पैसा गिनकर व्यक्ति ने उसे दे दिया, लेकिन युवती को पैसा कम होने का एहसास हुआ.

जब युवती ने अपना पैसा गिना तो उसमें 88 हजार रुपये कम था. पैसे कम होते देख युवती का होश उड़ गया. जब इधर-उधर देखा तो कोई नजर नहीं आया. जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से की. जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधक ने आलमगंज थाने को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से व्यक्ति की पहचान कर रही है. पीड़ित युवती आलमगंज के लोहारवा घाट की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें:बिहार में बढ़ रहा साइबर क्राइम, फर्जी चेक के साथ दो जालसाज गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.