पटनाः पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके का रहने वाला शब्बीर अहमद (Fraud accused Shabbir Ahmed) ने पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में लोगों को विदेश भेजने वाले एजेंसी खोल रखी थी. पश्चिम बंगाल के रहने वाले रमजान अंसारी को कतर की एक कंपनी में काम दिलाने के नाम पर शब्बीर ने 90 हजार रुपये ले लिए थे. इस दौरान रमजान के पासपोर्ट को भी कगजी कार्रवाई के नाम पर रख लिया.
इसे भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटना में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने मचाया बवाल
"मामले की जानकारी मिलते ही रमजान के साथ सादे लिबास में शब्बीर के कार्यालय के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया. जैसे ही शब्बीर अपने कार्यालय पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस दौरान पुलिस ने शब्बीर के कार्यालय से 22 लोगों के पासपोर्ट और कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं. बरामद दस्तावेज और पासपोर्ट की छानबीन की जा रही है"- अरुण कुमार, थाना प्रभारी, गांधी मैदान
हवाई टिकट फर्जी निकला: कुछ दिनों के बाद रमजान को कतर की जिस कंपनी में काम दिलाने के नाम पर शब्बीर ने पैसे लिए थे उस कंपनी के बदले दूसरे कंपनी का वीजा उसने रमजान और मुंबई से कतर जाने का हवाई टिकट दिया. जब रमजान ने उस हवाई टिकट के बाबत छानबीन की तो उसे दिया गया हवाई टिकट फर्जी निकला. उसके बाद रमजान ने पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड स्थित आशियाना गैलेक्सी अपार्टमेंट में मौजूद शब्बीर के कार्यालय पहुंचकर उससे अपने पैसे सहित पासपोर्ट की मांग की.
एफआईआर दर्ज करायीः शब्बीर ने आनाकानी शुरू कर दी. पासपोर्ट और रुपए की मांग करने के बाद शब्बीर ने रमजान के साथ अभद्र व्यवहार किया. उसके पैसे और पासपोर्ट नहीं लौटाने की धमकी दी. तब रमजान ने पूरे मामले की लिखित शिकायत गांधी मैदान थाने में दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.