ETV Bharat / state

इस हसीना से सावधान..! ऑनलाइन दोस्ती कर बुलाएगी, फिर लगा देगी लाखों का चूना

पटना की एक जालसाज लड़की ने मुजफ्फरपुर के एक युवक को झांसा देकर उसे लाखों का चूना लगा (Crime In Patna) दिया. ऑनलाइन दोस्ती करने के बाद ये लड़की कैसे लड़कों के पैसे और सामान उड़ा कर रफूचक्कर हो जाती है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

c
c
author img

By

Published : May 30, 2022, 10:33 AM IST

Updated : May 30, 2022, 11:20 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक लड़की युवकों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उन्हें लाखों का चूना लगाने में लगी है. ये काम पटना में रहना वाली एक लड़की पीजी में रहकर कर रही है. कहा जा रहा है कि वह जालसाज लड़की सोशल मीडिया के जरिए लड़कों को (Fraud With Young Man By Girl In Patna) अपने जाल में फंसाती है. फिर पटना बुलाती है और उसके बाद उनके साथ फ्रॉड करती है. दरअसल पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station) के भेजो रोड से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. जहां मुजफ्फरपुर के रहने वाले युवक सचिन कुमार का लाखों रुपये के सामन और कागजात से भरा बैग लेकर एक युवती रफूचक्कर हो गई.

ये भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, माली का जॉब दिलाने के बहाने 150 युवकों से 50 लाख की ठगी

मुजफ्फरपुर में कंसल्टेंसी का काम करता है युवकः घटना की जानकारी देते हुए कंसल्टेंसी का काम करने वाले मुजफ्फरपुर के सचिन ने बताया कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन माध्यम से ब्यूटी मंडल नाम की एक लड़की ने उससे संपर्क कर कंसलटेंसीज संबंधित सहायता मांगी. उसके बाद सचिन को उसकी सहायता करने के लिए पटना बुलाया. सचिन मुजफ्फरपुर से जब पटना पहुंचा तो ब्यूटी मंडल नाम की इस जालसाज लड़की ने सचिन को फ्रेजर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास बुलाया. उसके बाद लड़की ने सचिन का बैग भारी होने की बात कहकर उसे फ्रेजर रोड में ही अपने हॉस्टल के पीजी में रख देने की बात कही.

लैपटॉप और आईपैड समेत कैश लेकर भागी युवतीः सचिन बताता है कि वह ब्यूटी के झांसे में आ गया और उसने अपने बैग जिसमें एप्पल का लैपटॉप और एक आईपैड और 10 हजार रु के साथ-साथ कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे ब्यूटी के हवाले कर दिया. ब्यूटी ने बैग को अपने पीजी में रख दिया और उसके बाद कहीं और खाना खाने के लिए चलने की बाते कही. ट्रैवलिंग से थके होने के कारण सचिन को भी भूख लगी थी, इसलिए वो तैयार हो गया. वो दोनों पटना के पीएम मॉल के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने चले गए. खाने के बाद ब्यूटी ने सचिन से वाशरुम जाने की बातें कही और जब काफी देर तक ब्यूटी वाशरुम से नहीं लौटी, तो सचिन ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया. तब उसका मोबाइल बंद मिला.

'काफी देर के बाद भी जब वो नहीं लौटी तो मैंने उसे काल किया तो नंबर बंद मिला. ब्यूटी ने जिस आईडी से संपर्क किया था वो भी तुरंत डिलीट कर दिया था. मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया. मैं ब्यूटी की तलाश करने रेस्टोरेंट्स से बाहर आया लेकिन रेस्टोरेंट के बाहर भी वो नहीं थी. रेस्टोरेंट्स वालों से बोलने पर उन्हेंने कोई नोटिस नहीं लिया. उसके बाद पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कराई'- सचिन, पीड़ित युवक


लड़की को खोजने में जुटी पुलिसः उधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस जालसाज लड़की को खोजने में लग गई. ब्यूटी के हॉस्टल वाले रास्ते के एक मकान में लगे सीसीटीवी का विजुअल निकाला गया. तो उसमें साफ तौर से देखा जा रहा था कि ब्यूटी युवक के बैग को लेकर हॉस्टल वाले रास्ते की ओर जा रही है और लौटने के दौरान ब्यूटी का हाथ खाली है. कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी विजुअल के आधार पर लड़की की खोजने में लगी है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक लड़की युवकों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उन्हें लाखों का चूना लगाने में लगी है. ये काम पटना में रहना वाली एक लड़की पीजी में रहकर कर रही है. कहा जा रहा है कि वह जालसाज लड़की सोशल मीडिया के जरिए लड़कों को (Fraud With Young Man By Girl In Patna) अपने जाल में फंसाती है. फिर पटना बुलाती है और उसके बाद उनके साथ फ्रॉड करती है. दरअसल पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station) के भेजो रोड से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. जहां मुजफ्फरपुर के रहने वाले युवक सचिन कुमार का लाखों रुपये के सामन और कागजात से भरा बैग लेकर एक युवती रफूचक्कर हो गई.

ये भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, माली का जॉब दिलाने के बहाने 150 युवकों से 50 लाख की ठगी

मुजफ्फरपुर में कंसल्टेंसी का काम करता है युवकः घटना की जानकारी देते हुए कंसल्टेंसी का काम करने वाले मुजफ्फरपुर के सचिन ने बताया कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन माध्यम से ब्यूटी मंडल नाम की एक लड़की ने उससे संपर्क कर कंसलटेंसीज संबंधित सहायता मांगी. उसके बाद सचिन को उसकी सहायता करने के लिए पटना बुलाया. सचिन मुजफ्फरपुर से जब पटना पहुंचा तो ब्यूटी मंडल नाम की इस जालसाज लड़की ने सचिन को फ्रेजर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास बुलाया. उसके बाद लड़की ने सचिन का बैग भारी होने की बात कहकर उसे फ्रेजर रोड में ही अपने हॉस्टल के पीजी में रख देने की बात कही.

लैपटॉप और आईपैड समेत कैश लेकर भागी युवतीः सचिन बताता है कि वह ब्यूटी के झांसे में आ गया और उसने अपने बैग जिसमें एप्पल का लैपटॉप और एक आईपैड और 10 हजार रु के साथ-साथ कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे ब्यूटी के हवाले कर दिया. ब्यूटी ने बैग को अपने पीजी में रख दिया और उसके बाद कहीं और खाना खाने के लिए चलने की बाते कही. ट्रैवलिंग से थके होने के कारण सचिन को भी भूख लगी थी, इसलिए वो तैयार हो गया. वो दोनों पटना के पीएम मॉल के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने चले गए. खाने के बाद ब्यूटी ने सचिन से वाशरुम जाने की बातें कही और जब काफी देर तक ब्यूटी वाशरुम से नहीं लौटी, तो सचिन ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया. तब उसका मोबाइल बंद मिला.

'काफी देर के बाद भी जब वो नहीं लौटी तो मैंने उसे काल किया तो नंबर बंद मिला. ब्यूटी ने जिस आईडी से संपर्क किया था वो भी तुरंत डिलीट कर दिया था. मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया. मैं ब्यूटी की तलाश करने रेस्टोरेंट्स से बाहर आया लेकिन रेस्टोरेंट के बाहर भी वो नहीं थी. रेस्टोरेंट्स वालों से बोलने पर उन्हेंने कोई नोटिस नहीं लिया. उसके बाद पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कराई'- सचिन, पीड़ित युवक


लड़की को खोजने में जुटी पुलिसः उधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस जालसाज लड़की को खोजने में लग गई. ब्यूटी के हॉस्टल वाले रास्ते के एक मकान में लगे सीसीटीवी का विजुअल निकाला गया. तो उसमें साफ तौर से देखा जा रहा था कि ब्यूटी युवक के बैग को लेकर हॉस्टल वाले रास्ते की ओर जा रही है और लौटने के दौरान ब्यूटी का हाथ खाली है. कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी विजुअल के आधार पर लड़की की खोजने में लगी है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 30, 2022, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.