ETV Bharat / state

पटना में पानी सुंघाकर रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी से धोखाधड़ी, लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ

पटना में एक महिला (Woman Cheated In patna) को बीच रास्ते में रोक कर एक जालसाज ने उसे धोखाधड़ी का शिकार बनाया. पानी सुंघाकर महिला के घर तक चला गया. घर में रखे स्वर्ण आभूषणों से दोष निकालने की बात कह कर सारे जेवर निकालवाए और धोखे से उसे महिला से लेकर रफूचक्कर हो गया.

पटना में महिला के साथ धोखाधड़ी
पटना में महिला के साथ धोखाधड़ी
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:30 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 11:06 AM IST

पटना में रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी से धोखाधड़ी

पटनाः राजधानी पटना में राह चलती महिलाओं को अपनी बातों के जाल में फंसा कर उनके जेवर को उतरवाने वाले कुछ जलसाज सड़क पर घूम रहे हैं. इस गिरोह में शामिल जलसाज किसी भी भोली भाली महिला को अपना शिकार बना रहे हैं. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh police station) के शिवाजी पार्क के पीसी कॉलिंग डी/6 से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक महिला का उनके घर से महज चंद कदम की दूरी पर पता पूछने के बहाने रास्ता रोक कर एक जालसाज (fraud with woman in patna) ने अपनी बातों में फंसा कर उनके सोने के जेवर उतरवा लिए. पीड़ित महिला कॉमर्स कॉलेज के बॉटनी विभाग के प्रोफेसर पद से रिटायर हुए दीपक प्रसाद की पत्नी हैं.

ये भी पढ़ेंः पैसे निकालने गई महिला से बैंक के अंदर फ्रॉड, असली रुपये लेकर कागज के बंडल थमाए

पता पूछने के बहाने जालसाज ने रोकाः रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी रंजू देवी बताती हैं कि इस जालसाज ने उनको अपनी बातों के जाल में ऐसा फंसाया कि उन्होंने ना चाहते हुए भी उसे अपने साथ अपने घर लाकर सारे सोने के पुराने जेवरात उसके हवाले कर दिए. रंजू देवी बताती हैं कि 2:00 बजे दोपहर के करीब शिवाजी पार्क टेंपो स्टैंड के पास अपने घर से डॉक्टर के पास आई हुई थीं तभी बीच सड़क पर रंजू देवी को करीब 45 वर्ष के एक व्यक्ति ने पता पूछने के बहाने रोका. उसके बाद उसने कपूर की मांग की और इस दैरान जलसाज ने रंजू देवी द्वारा कान और उंगली में पहने सोने के गहनों में दोष बता कर उनके बेटे पर इन्हीं गहनों द्वारा पड़ने वाले मृत्युदंड का दोष बताकर रंजू के हाथों में पानी की कुछ बूंद देकर उस पानी को सर के चारों तरफ घुमाने को कहा.

पानी को सिर पर घुमाने के बाद खोया होशः इस दौरान वहां पर एक अन्य युवक भी पहुंच गया और उस युवक ने भी उस व्यक्ति द्वारा कहीं गई बातों को मानना शुरू किया. रंजू देवी कहती हैं कि मौके पर मौजूद उस व्यक्ति द्वारा दिए गए पानी को अपने सिर पर घुमाने के बाद उसे यह तो जरूर होश रहा की वह जो कर रही है वह गलत है. पर इस जालसाज के द्वारा कही गई सभी बातों को वह करती गई. उसके बाद रंजू इस व्यक्ति के बातों के वश में आकर अपने घर के कमरे में रखे सोने के कान और हाथ की अंगूठी के जेवरातों को भी उसे सौंप दिया.


"इसकी लखित शिकायत पटना के कंकड़बाग थाने में कर दी है. जालसाज ने मेरे साथ मौके पर मौजूद एक अन्य युवक भी झांसे में लिया था और इस जालसाज की बातों में आकर वह युवक अपने घर से अपनी मां और बहन के जेवरात लाने चला गया था. जालसाज मेरे साथ मेरे घर आया और घर के बक्से में रखे अपने जेवरात को भी निकाल कर मैंने उसे दे दिया. स्वर्ण आभूषणों से दोष निकालने की बाते कहकर उसने मुझे मुट्ठी बंद कर थोड़ी दूर जाने को कहा. जलसाज की बातों को मानकर दस कदम आगे चलकर जैसे ही मैं पीछे पलटी तब तक वो जालसाज नौ दो ग्यारह हो चुका था"- रंजू देवी, पीड़ित महिला

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना से आहत हुई पीड़ित रंजू देवी बताती है कि चार सोने की अंगूठी और दो सोने के भारी कान के झुमके जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये होगी, जो जालसाज ने उड़ा लिए. काफी खोजबीन के बाद भी जालसाज का सुराग नहीं मिल पाया. मामले की जानकारी मिलते ही रंजू के पति रिटायर्ड प्रोफेसर दीपक प्रसाद ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के कंकड़बाग थाने में कर दी है. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर कुमार कहते हैं कि मामले को दर्ज कर घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा. इस घटना को अंजाम देने वाले जालसाज को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द ही इस मामले में संलिप्त जालसाज को गिरफ्तार किया जाएगा.

पटना में रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी से धोखाधड़ी

पटनाः राजधानी पटना में राह चलती महिलाओं को अपनी बातों के जाल में फंसा कर उनके जेवर को उतरवाने वाले कुछ जलसाज सड़क पर घूम रहे हैं. इस गिरोह में शामिल जलसाज किसी भी भोली भाली महिला को अपना शिकार बना रहे हैं. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh police station) के शिवाजी पार्क के पीसी कॉलिंग डी/6 से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक महिला का उनके घर से महज चंद कदम की दूरी पर पता पूछने के बहाने रास्ता रोक कर एक जालसाज (fraud with woman in patna) ने अपनी बातों में फंसा कर उनके सोने के जेवर उतरवा लिए. पीड़ित महिला कॉमर्स कॉलेज के बॉटनी विभाग के प्रोफेसर पद से रिटायर हुए दीपक प्रसाद की पत्नी हैं.

ये भी पढ़ेंः पैसे निकालने गई महिला से बैंक के अंदर फ्रॉड, असली रुपये लेकर कागज के बंडल थमाए

पता पूछने के बहाने जालसाज ने रोकाः रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी रंजू देवी बताती हैं कि इस जालसाज ने उनको अपनी बातों के जाल में ऐसा फंसाया कि उन्होंने ना चाहते हुए भी उसे अपने साथ अपने घर लाकर सारे सोने के पुराने जेवरात उसके हवाले कर दिए. रंजू देवी बताती हैं कि 2:00 बजे दोपहर के करीब शिवाजी पार्क टेंपो स्टैंड के पास अपने घर से डॉक्टर के पास आई हुई थीं तभी बीच सड़क पर रंजू देवी को करीब 45 वर्ष के एक व्यक्ति ने पता पूछने के बहाने रोका. उसके बाद उसने कपूर की मांग की और इस दैरान जलसाज ने रंजू देवी द्वारा कान और उंगली में पहने सोने के गहनों में दोष बता कर उनके बेटे पर इन्हीं गहनों द्वारा पड़ने वाले मृत्युदंड का दोष बताकर रंजू के हाथों में पानी की कुछ बूंद देकर उस पानी को सर के चारों तरफ घुमाने को कहा.

पानी को सिर पर घुमाने के बाद खोया होशः इस दौरान वहां पर एक अन्य युवक भी पहुंच गया और उस युवक ने भी उस व्यक्ति द्वारा कहीं गई बातों को मानना शुरू किया. रंजू देवी कहती हैं कि मौके पर मौजूद उस व्यक्ति द्वारा दिए गए पानी को अपने सिर पर घुमाने के बाद उसे यह तो जरूर होश रहा की वह जो कर रही है वह गलत है. पर इस जालसाज के द्वारा कही गई सभी बातों को वह करती गई. उसके बाद रंजू इस व्यक्ति के बातों के वश में आकर अपने घर के कमरे में रखे सोने के कान और हाथ की अंगूठी के जेवरातों को भी उसे सौंप दिया.


"इसकी लखित शिकायत पटना के कंकड़बाग थाने में कर दी है. जालसाज ने मेरे साथ मौके पर मौजूद एक अन्य युवक भी झांसे में लिया था और इस जालसाज की बातों में आकर वह युवक अपने घर से अपनी मां और बहन के जेवरात लाने चला गया था. जालसाज मेरे साथ मेरे घर आया और घर के बक्से में रखे अपने जेवरात को भी निकाल कर मैंने उसे दे दिया. स्वर्ण आभूषणों से दोष निकालने की बाते कहकर उसने मुझे मुट्ठी बंद कर थोड़ी दूर जाने को कहा. जलसाज की बातों को मानकर दस कदम आगे चलकर जैसे ही मैं पीछे पलटी तब तक वो जालसाज नौ दो ग्यारह हो चुका था"- रंजू देवी, पीड़ित महिला

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना से आहत हुई पीड़ित रंजू देवी बताती है कि चार सोने की अंगूठी और दो सोने के भारी कान के झुमके जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये होगी, जो जालसाज ने उड़ा लिए. काफी खोजबीन के बाद भी जालसाज का सुराग नहीं मिल पाया. मामले की जानकारी मिलते ही रंजू के पति रिटायर्ड प्रोफेसर दीपक प्रसाद ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के कंकड़बाग थाने में कर दी है. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर कुमार कहते हैं कि मामले को दर्ज कर घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा. इस घटना को अंजाम देने वाले जालसाज को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द ही इस मामले में संलिप्त जालसाज को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 27, 2022, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.