पटना: मसौढ़ी में करीब 8 लाख मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए फर्जी तरीके से लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला मसौढ़ी के मेन रोड स्थित एक दुकान का है. जहां दुकानदार ने पहले दुकान के टाइअप फाइनेंस कंपनी को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करवाया और फिर लाखों के सामान के लिए लोन ले लिया.
यह भी पढ़ें - आर्थिक अपराध इकाई की अपील- फर्जी लोन ऐप्स न करें डाउनलोड, हो जाएंगे ठगी के शिकार
फाइनेंस कंपनी को दिये फर्जी दस्तावेज
जानकारी के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी का मामला तब सामने आया, जब फाइनांस किए गए सामानों का ईएमआई देने का वक्त आया. फाइनांस कंपनी ने जब अपने ईएमआई वसूलने की प्रक्रिया शुरू की, तो जितने भी सामान उक्त दुकान से फाइनेंस किये गए थे, सभी के दस्तावेज और पते नकली निकले.
दुकानदार व स्टॉफ पर मामला दर्ज
इस फर्जीवाड़े के बाद उक्त फाइनांस कंपनी ने दुकानदार रोहित पटेल और अपने कार्यालय के एक स्टॉफ अभिनाश कुमार पर मसौढ़ी थाने में नामजद शिकायत दर्ज करा दिया. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराना पड़ा भारी, 5 गिरफ्तार
थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि मामले की जानकारी फाइनांस कंपनी के मैनेजर ने दी है. जल्द ही पूरे मामले पर से पर्दा उठाया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.