पटना: जिले में एक बिल्डर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यह कंपनी रेगुलेटरी अथॉरिटी के नियमों को ताक पर रख कर अपार्टमेंट का निर्माण किया है. ग्राहक के शिकायत के बाद यह अपार्टमेंट जांच के घेरे में आ गया है.
मामला राजधानी में एम्स के पास का है. यहां एक प्राइवेट कंपनी अपार्टमेंट बना रहा है. अभी यह अपार्टमेंट एक मंजिल भी पूरा तैयार नहीं हुआ है. लेकिन ग्राहकों से 75 प्रतिशत से ज्यादा राशि ले चुका है. बैंक ने लोन भी इसे स्वीकृत कर दिया है. इसके साथ ही इंश्योरेंस कंपनी फ्लैटों का इंश्योरेंस कर ग्राहकों से प्रीमियम भी ऐठ रहा था.
जांच में दोषी पाया गया
रेरा के सदस्य आरबी सिन्हा ने बताया कि ग्राहक की शिकायत पर रेरा ने जांच करना शुरू कर दिया है. जांच में पाया गया कि 12 मंजिला अपार्टमेंट में अभी पहली मंजिल का काम भी पूरा नहीं हुआ है. लेकिन बिल्डर ने छठे मंजिल पर फ्लैट बुकिंग के लिए 45 लाख के लोन में 35 लाख रुपए ले चुका है.
रेरा ने की कार्रवाई
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेरा के नियमानुसार बिल्डर को ग्राहकों से अधिकतम 30 प्रतिशत की राशि ही लेनी चाहिए. इंश्योरेंस कंपनी ने भी उस फ्लैट का इंश्योरेंस कर दिया है. जो अभी बन कर तैयार ही नहीं हुआ है. बीमा कंपनी प्रीमियम भी वसूल रहा है. रेरा ने कार्रवाई करते इंश्योरेंस कंपनी और बिल्डर को ग्राहक की राशि को लौटाने का आदेश दिया है.