पटनाः बिहार के पटना के दानापुर में आर्मी में बहाली के नाम पर ठगी करने वाले सक्रिय हैं. आर्मी इंटेलिजेंस और दानापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सेना बहाली के नाम पर युवक से ठगी करने के मामले में एक दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मनोज कुमार सेना में कार्यरत है और मनेर के छितनावां का मूल निवासी है. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है.
ये भी पढ़ेंः सेना में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाले ठग को आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार
युवक का एडमिट और आधार कार्ड किया जब्तः दरअसल आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने सगुना मोड़ से एक दलाल को पकड़ा. अब पुलिस उससे पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है. बताया जाता है कि आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट लखनऊ से सूचना मिली कि समस्तीपुर के एक युवक से सेना बहाली में चयनित होने के बाद एक कोचिंग संस्था द्वारा बहाली कराने के नाम पर चार लाख रुपये की मांग की गई. साथ ही युवक का एडमिट कार्ड व आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत आदि जब्त कर लिया गया.
सगुना मोड़ पर छापेमारी के बाद युवक गिरफ्तारः युवक से ये भी कहा गया कि जब तक रुपये नहीं दोगे तो एडमिट कार्ड नहीं दिया जायेगा और जान मारने की धमकी दी जा रही थी. इसके बाद युवक ने आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना दी थी. आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने दानापुर पुलिस के सहयोग से सगुना मोड़ पर छापेमारी कर दलाल मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है.
दलाल से पुलिस की पूछताछ: वहीं, थानाध्यक्ष कामलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दलाल मनोज से पूछताछ की जा रही है. दलाल के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया है, जिसमें चार सैन्य अधिकारी से मोबाइल पर बातचीत हुई है. इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.
"आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर मनोज कुमार नाम के एक दलाल को पकड़ा गया है. जो आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. वो सेना में कार्यरत है. उसके मोबाइल से कुछ सैन्य अधिकारियों से बात भी की गई है. उसकी जांच चल रही है"- कमेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष