ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट से शातिर ठग गिरफ्तार, खुद को बताता था स्पाइसजेट का ग्राउंड स्टाफ - etv bharat news

Jayprakash Narayan Airport Patna से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान वैशाली जिले के जमहादा के रहने वाले मनीष के रूप में हुई है.

Patna Airport
Patna Airport
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Aug 27, 2022, 10:16 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट से एक शातिर ठग (Fraud Arrested At Patna Airport) को गिरफ्तार किया गया है. जो खुद को स्पाइसजेट का ग्राउंड स्टाफ बता रहा है. इसकी पहचान वैशाली के जमहादा के रहना वाले मनीष के रूप में हुई. उसके पास से कई नकली पास बरामद किए गए हैं. उसके खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बिहार: अफवाह निकली इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना, आज सुबह दिल्ली रवाना हुआ विमान


सीआईएसफ ने शक के बिना पर दबोचाः दरअसल, बिहार के वैशाली के कजरी बुजुर्ग का रहने वाला मनीष कुमार स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए क्रू मेंबर का टैग लगा बैग लेकर आया था. उसे देखते ही सीआईएसफ को शक हो गया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. उसके बैग की तलाशी ली गई, तो दिल्ली एयरपोर्ट में एंट्री का फर्जी आई कार्ड मिला, साथ ही नौकरी संबंधित कागजात और पासबुक भी मिले. पासबुक में 70, 0000 जमा थे.

युवक को भेजा जाएगा जेलः सूत्रों के मुताबिक मनीष कुमार पटना एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. गिरफ्तार करने के बाद सीआईएसफ ने इसे एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है. मिल रही सूचना के अनुसार उस पर जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है जिसके बाद उसे जेल भी भेजा जाएगा.

आरोपी का मोबाइल जब्तः पुलसि के मुताबिक मनीष कुमार के तार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े हैं. दरअसल इस गिरोह का सरगना कोई और है. पुलिस उसके मोबाइल को जब्त कर उसके मुख्य सरगना की तलाश में जुट गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके माध्यम से मुख्य सरगना और गिरोह के अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Patna Airport: बेंगलुरु जा रही युवती के सैंडल से चिप और सिम बरामद, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट से एक शातिर ठग (Fraud Arrested At Patna Airport) को गिरफ्तार किया गया है. जो खुद को स्पाइसजेट का ग्राउंड स्टाफ बता रहा है. इसकी पहचान वैशाली के जमहादा के रहना वाले मनीष के रूप में हुई. उसके पास से कई नकली पास बरामद किए गए हैं. उसके खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बिहार: अफवाह निकली इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना, आज सुबह दिल्ली रवाना हुआ विमान


सीआईएसफ ने शक के बिना पर दबोचाः दरअसल, बिहार के वैशाली के कजरी बुजुर्ग का रहने वाला मनीष कुमार स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए क्रू मेंबर का टैग लगा बैग लेकर आया था. उसे देखते ही सीआईएसफ को शक हो गया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. उसके बैग की तलाशी ली गई, तो दिल्ली एयरपोर्ट में एंट्री का फर्जी आई कार्ड मिला, साथ ही नौकरी संबंधित कागजात और पासबुक भी मिले. पासबुक में 70, 0000 जमा थे.

युवक को भेजा जाएगा जेलः सूत्रों के मुताबिक मनीष कुमार पटना एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. गिरफ्तार करने के बाद सीआईएसफ ने इसे एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है. मिल रही सूचना के अनुसार उस पर जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है जिसके बाद उसे जेल भी भेजा जाएगा.

आरोपी का मोबाइल जब्तः पुलसि के मुताबिक मनीष कुमार के तार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े हैं. दरअसल इस गिरोह का सरगना कोई और है. पुलिस उसके मोबाइल को जब्त कर उसके मुख्य सरगना की तलाश में जुट गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके माध्यम से मुख्य सरगना और गिरोह के अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Patna Airport: बेंगलुरु जा रही युवती के सैंडल से चिप और सिम बरामद, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

Last Updated : Aug 27, 2022, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.