पटना: बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में स्टाफ क्वार्टर को एक बार फिर से आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. 48 बेड के आइसोलेशन सेंटर में हर तरह की व्यवस्था की गई है. ताकि कोरोना मरीजों का ठीक से इलाज हो सके. डॉक्टर समय-समय पर मरीजों का चेकअप कर रहे हैं. अब तक आइसोलेशन सेंटर में 19 मरीज भर्ती हो चुके हैं.
3 मरीज पटना रेफर
दरअसल, आज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में 3 मरीज को ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया. वहीं तीन मरीज को आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि नए 4 कोरोना मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है.
यह भी पढ़ें: पटना: महावीर कैंसर संस्थान में डॉक्टर सहित 84 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित
बाढ़ अस्पताल में 48 बेड का आइसोलेशन सेंटर
जानकारी के मुताबिक, बेलछी और पंडारक प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर में एक भी मरीज भर्ती नहीं हुए हैं. बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में 05 मरीज ऑक्सीजन पर हैं और इमरजेंसी वार्ड में लगभग 09 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में 48 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.