पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन (Fourth Day Of Winter Session Of Bihar Legislature) है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के सदस्यों ने किसानों के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. विधानसभा परिसर में विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया.
Live Update:-
विधानसभा में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा अधिकारियों पर भड़के. मंत्री को रोकने पर भड़के. बीजेपी मंत्री कहना था कि अधिकारियों के लिये उनकी गाड़ी को रोका गया. मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की.
विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचे और नारेबाजी की. 'अफसरशाही नहीं चलेगी' का नारा सदन में गूंजता रहा. बीजेपी मंत्री के सपोर्ट में विपक्षी सदस्य थे. विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर विपक्षी सदस्य अपनी सीट पर गए. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौझरी ने कहा कि इस तरह का व्यवहार गलत है.
उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने 2019-20 सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा में रखा. मंत्री श्रवण कुमार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार का वार्षिक प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा.
विधानसभा में खाद की किल्लत को लेकर ध्यानाकर्षण में सवाल लाया गया है. कृषि मंत्री ने माना खाद की आपूर्ति कम हुई है. लेकिन केंद्र सरकार से आपूर्ति बढ़ाने के लिये कृषि विभाग के अधिकारी और मुख्य सचिव के साथ मेरे द्वारा केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है. कृषि मंत्री ने कहा कि कालाबाजारी को लेकर कई लोगों पर कार्रवाई की गई है. 194 पर एफआईआर किया गया है. कृषि मंत्री ने यूरिया की किल्लत नहीं है. डीएपी किल्लत जरूर है, बिहार नहीं पूरे देश में इसकी किल्लत है.
विधान परिषद में राबड़ी देवी मुजफ्फरपुर में हुए आंख के गलत ऑपरेशन का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. परिवार को उचित मुआवजा मिलनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री कहां है उन्हें बुलाइए. उन्हें जवाब देना चाहिए कि मुजफ्फरपुर मामले में क्या कार्रवाई हो रही है. इसके साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि सदन में मंत्री की गाड़ी रोकी जाती है. जब मंत्री का कोई वैल्यू नहीं है तो किसका वैल्यू है बताइए?
सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखी गई. सदन में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दुनिया में बिहार का मखाना 'मिथिला मखाना' के नाम से ही जाना जाएगा. यह मैं आश्वासन देता हूं. प्रेमचंद्र मिश्र ने सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया. दरअसल ध्यानाकर्षण में प्रेमचंद्र मिश्र ने सरकार से स्पष्ट वक्तव्य की मांग की थी.
सत्र की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार है. विधानसभा में आज कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे. जिसका विभागीय मंत्री जवाब देंगे. बिहार विधानसभा में आज वर्ष 2021- 22 के द्वितीय अनुपूरक बजट (Second Supplementary Budget Passed In Assembly) पास कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र: दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामले में कई लोगों की आंख निकालनी पड़ी है. इसे लेकर कांग्रेस और राजद के सदस्य विधान परिषद में अलग-अलग सरकार पर हल्ला बोलेंगे. विधान परिषद में आज दोनों दल अलग-अलग कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा की मांग करेंगे. वहीं बिहार भूमि दाखिल खारिज संशोधन विधेयक आज परिषद में पेश होगा.
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से प्रश्नकाल से शुरू होगी. उसके बाद सुनने का काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण. विधानसभा में वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक बजट 20,531 करोड़ पर चर्चा होगी. सरकार की ओर से वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद जवाब देंगे और फिर सरकार उसे सदन से पास भी कराएगी. सबसे अधिक 4,441 करोड़ समग्र शिक्षा अभियान पर खर्च होंगे. इसके साथ ही 1,000 करोड़ रुपये पटना मेट्रो रेल परियोजना पर खर्च होगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?
वहीं, 635 करोड़ सीएम बालिका प्रोत्साहन योजना पर खर्च होगा, तो 550 करोड़ रुपये सीएम ग्राम संपर्क योजना पर, गंगा जल उद्धव योजना पर 1035 करोड़, शहरी निकायों पर 1445 करोड़ और 1182 करोड़ प्राकृतिक विपदा पर, 904 करोड़ से अधिक राशि पंचायत में स्वास्थ्य क्षेत्र पर, 547 करोड़ की राशि विश्वविद्यालयों पर, 219 करोड़ बाढ़ नियंत्रण कार्य पर खर्च किए जाएंगे.
पिछले दो दिनों में बिहार विधानसभा में शराबबंदी से लेकर माननीयों के सम्मान पर लगातार सरकार की किरकिरी होती रही है. बीजेपी के विधायकों ने ही मंत्रियों को मुश्किल में डाला है. अभी तक विपक्ष कहीं से भी एकजुट नहीं दिख रहा था. बिहार विधानसभा के हुए उपचुनाव के बाद से कांग्रेस और आरजेडी सदन में भी एक साथ सरकार के खिलाफ खड़े होते नहीं दिखे हैं लेकिन कांग्रेस विधानमंडल दल की दूसरी बार हुई बैठक में अब शेष बचे दो दिन महागठबंधन की एकजुटता की बात कही गई है. ऐसे में देखना है महागठबंधन कितनी एकजुटता से सरकार को घेरता है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP