पटना: हमेशा चर्चा में रहने वाला बिजली विभाग का एक और कारनामा सामने आया है. पिछले 4 साल से एक मोहल्ले में ट्रांसफार्मर लगा है. इसके बावजूद अभी तक उससे बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी है. यह कारनामा किसी गांव का नहीं है, बल्कि मसौढ़ी मुख्य शहर के वार्ड नंबर 13 के सोनकुकरा मोहल्ले की है, जहां बीते 4 साल से मोहल्ले में ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया है, लेकिन अभी तक उस ट्रांसफार्मर से लोगों को बिजली नसीब नहीं हो पाई है.
200 से अधिक हैं बिजली उपभोक्ता
सोनकुकरा के सभी मोहल्लेवासी किसी दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली का तार लाने को विवश हैं. इस मुहल्ले में तकरीबन 200 से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं, जो दूसरे पोल के ट्रांसफार्मर से बिजली लाने को विवश हैं. वहीं कई जगहों पर बिजली के तार भी जर्जर हो रहे हैं. ग्रामीणों को मानें तो कई बार बिजली के तार टूटकर मवेशियों पर गिर चुका है, जिससे जख्मी भी हुए हैं. बहरहाल 4 साल से लगे ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण मोहल्ले वासियों का धैर्य टूट चुका है और अब सभी मोहल्ले वासी एक सुर में बिजली विभाग के प्रति विरोध में नारेबाजी करते दिख रहे हैं.
सात निश्चय का आइना दिखाता यह ट्रांसफार्मर
अब तो मोहल्लेवासी चेतावनी भी दे रहे हैं कि उग्र आंदोलन होगा. बिजली विभाग के प्रति यह नाराजगी मोहल्ले वासियों के लिए जायज भी लगता है. इस मामले में बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव पदाधिकारी से बात की गई तो अविलंब उसे देख लेने की बात कहे हैं.