ETV Bharat / state

पटना: लाखों का मोबाइल चोरी कर नेपाल खपाने की फिराक में 4 चोर गिरफ्तार, पुलिस ने 15 हजार नकद किया बरामद - patna latest news

पटना में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग (Theft In Patna) परेशना हैं. 9 अक्टूबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ के पास पिकअप बैंक से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और मोबाइल दुकान की शटर काटकर 7 से 8 लाख का मोबाइल और 25000 कैश उड़ा कर ले गये. पुलिस ने मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

मोबाइल चोर गिरफ्तार
मोबाइल चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 11:08 PM IST

पटना: अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं और अगर आपके आसपास कोई मजदूर दिखता है तो आप उसे केवल मजदूर समझने की भूल ना करें. क्योंकि राजधानी पटना में चोर वेश बदलकर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है. पटना पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. 19 अक्टूबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कंकड़बाग मोड़ इलाके पर मैं एक मोबाइल की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पुलिस के लिए यह मामला काफी पेचीदा बन गया था. लेकिन आखिरकार सीसीटीवी कैमरे ने गुत्थी सुलझा दी और गैंग के सभी सदस्य पकड़े (Four Thieves Arrested In Patna) गए हैं.

ये भी पढ़ें- बाइक चोर गिरोह का बड़ा रैकेट: पटना से चोरी बाइक गया में बरामद, दो गिरफ्तार

पटना में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान : दरअसल, पिछले 19 अक्टूबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ के पास पिकअप बैंक से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और मोबाइल दुकान की शटर काटकर 7 से 8 लाख का मोबाइल और 25000 कैश उड़ा कर ले गये. घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में केस रजिस्टर्ड किया और छानबीन शुरू की. आखिरकार इस मामले में 1 सप्ताह के अंदर ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटे गए सभी मोबाइल भी जब्त कर लिए. इसके अलावा 25000 कैश में से 15000 रुपए भी पुलिस ने जब्त कर लिया.

चोरी की घटनाओं से लोगों की नींद उड़ी : सिटी एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान हुई और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सकी. सिटी एसपी ने दावा किया कि यह गिरोह पटना में विभिन्न तरह के वेश में घुस चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. फिलहाल इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

'गिरफ्तार सभी चोर चोरी के मोबाइल को नेपाल में खपाने की फिराक में लगे हुए थे. हालांकि समय रहते इन सभी को चोरी के लाखों रुपए के मोबाइल के साथ साथ गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल नेपाल दूसरा देश होने के कारण भारत का मोबाइल यहां आसानी से खफा दिया जाता है. इस चोर गिरोह में शामिल सभी सदस्य चोरी के मोबाइल को नेपाल खपाने की फिराक में लगे हुए थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.' - प्रमोद कुमार, सिटी एसपी

पटना: अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं और अगर आपके आसपास कोई मजदूर दिखता है तो आप उसे केवल मजदूर समझने की भूल ना करें. क्योंकि राजधानी पटना में चोर वेश बदलकर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है. पटना पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. 19 अक्टूबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कंकड़बाग मोड़ इलाके पर मैं एक मोबाइल की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पुलिस के लिए यह मामला काफी पेचीदा बन गया था. लेकिन आखिरकार सीसीटीवी कैमरे ने गुत्थी सुलझा दी और गैंग के सभी सदस्य पकड़े (Four Thieves Arrested In Patna) गए हैं.

ये भी पढ़ें- बाइक चोर गिरोह का बड़ा रैकेट: पटना से चोरी बाइक गया में बरामद, दो गिरफ्तार

पटना में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान : दरअसल, पिछले 19 अक्टूबर को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ के पास पिकअप बैंक से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और मोबाइल दुकान की शटर काटकर 7 से 8 लाख का मोबाइल और 25000 कैश उड़ा कर ले गये. घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में केस रजिस्टर्ड किया और छानबीन शुरू की. आखिरकार इस मामले में 1 सप्ताह के अंदर ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटे गए सभी मोबाइल भी जब्त कर लिए. इसके अलावा 25000 कैश में से 15000 रुपए भी पुलिस ने जब्त कर लिया.

चोरी की घटनाओं से लोगों की नींद उड़ी : सिटी एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान हुई और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सकी. सिटी एसपी ने दावा किया कि यह गिरोह पटना में विभिन्न तरह के वेश में घुस चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. फिलहाल इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

'गिरफ्तार सभी चोर चोरी के मोबाइल को नेपाल में खपाने की फिराक में लगे हुए थे. हालांकि समय रहते इन सभी को चोरी के लाखों रुपए के मोबाइल के साथ साथ गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल नेपाल दूसरा देश होने के कारण भारत का मोबाइल यहां आसानी से खफा दिया जाता है. इस चोर गिरोह में शामिल सभी सदस्य चोरी के मोबाइल को नेपाल खपाने की फिराक में लगे हुए थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.' - प्रमोद कुमार, सिटी एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.