पटना: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र से 4 वाहन चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से चोरी की 5 बाइक बरामद की गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक मसौढ़ी, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, बिक्रम और नौबतपुर थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देते थे.
नम्बर प्लेट बदल कर बेचते थे चोरी की बाइक
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवकों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक को वो कम कीमत पर नम्बर प्लेट बदल कर बेच देते थे. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.