पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित उत्पाद विभाग (Excise department) की टीम और पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब (Liquor) बरामद किया है. इसके साथ ही 4 तस्कर (Smuggler) की भी गिरफ्तारी की गई है.
इसे भी पढ़ें: Patna Crime News: उत्पाद विभाग ने 275 कार्टन विदेशी शराब की बरामद, 25 लाख आंकी गई कीमत
शक के आधार पर रुकवाई कार
कच्ची दरगाह स्थित उत्पाद विभाग (Excise department) की टीम ने देसी और विदेशी शराब (Foreign Liquor) की डिलिवरी देने जा रहे कार को शक के आधार पर पकड़ा. जहां पुलिस ने 4 शराब तस्कर (Smuggler) को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान काफी रास्ते सुनसान होने के कारण शराब माफिया धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम से गया लाया जा रहा था 500 किलो गांजा, पुलिस ने 2 तस्करों के साथ ऐसे धर दबोचा
चार तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि उत्पाद विभाग (Excise department) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस रास्ते में स्थानीय पुलिस की सहयोग वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाई. वहीं शराब तस्करों (Smuggler) ने पुलिस को देख गाड़ी से भागना चाहा. लेकिन पुलिस ने उत्पाद विभाग की तत्परता से कार समेत 4 तस्कर को धरदबोचा. बता दें कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.