ETV Bharat / state

KCC लोन पर किसानों को बड़ी राहत, 31 मई तक कर्ज भुगतान पर किसानों को लगेगा मात्र 4 प्रतिशत ब्याज - धान की खरीद

बिहार में समर्थन मूल्य पर पैक्स अब धान की खरीद की 31 मार्च की जगह 30 अप्रैल तक करेगा. धान की खरीद के साथ ही गेहूं की कटनी सहित अन्य कृषि कार्य को भी लाॅकडाउन से मुक्त रखा गया है. जबकि 31 मई के बाद लोन चुकाने पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज लगेगा.

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 7:41 PM IST

पटनाः कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है. किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत अल्पकालीक कृषि ऋण को 31 मई तक तक अदा करने पर किसानों को मात्र 4 प्रतिशत ही ब्याज देना होगा. इसके साथ ही समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की अवधि विस्तारित कर 30 अप्रैल तक की गई है.

सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार में समर्थन मूल्य पर पैक्सों द्वारा धान की खरीद की अंतिम तिथि 31 मार्च तक थी. जिसे बिहार सरकार के आग्रह पर 30 अप्रैल तक विस्तारित करने पर केन्द्र सरकार ने अपनी सहमति दे दी है. धान की खरीद के साथ ही गेहूं की कटनी सहित अन्य कृषि कार्य को भी लाॅकडाउन से मुक्त रखा गया है. इसके लिए कृषि निदेशालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.

31 मई के बाद देना होगा 9 प्रतिशत ब्याज

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 के 31 दिसम्बर तक केसीसी के तहत 16 लाख किसानों को 13,339 करोड़ का ऋण दिया गया है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे 31 मई तक अपने बकाए ऋण का भुगतान कर केन्द्र सरकार की तरफ से घोषित 4 प्रतिशत ब्याज का लाभ उठाएं. समय पर भुगतान करने पर बिहार सरकार किसानों को 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान देती है. इस तरह किसानों को मात्र 3 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा, अन्यथा उन्हें 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देना होगा.

पटनाः कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है. किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत अल्पकालीक कृषि ऋण को 31 मई तक तक अदा करने पर किसानों को मात्र 4 प्रतिशत ही ब्याज देना होगा. इसके साथ ही समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की अवधि विस्तारित कर 30 अप्रैल तक की गई है.

सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार में समर्थन मूल्य पर पैक्सों द्वारा धान की खरीद की अंतिम तिथि 31 मार्च तक थी. जिसे बिहार सरकार के आग्रह पर 30 अप्रैल तक विस्तारित करने पर केन्द्र सरकार ने अपनी सहमति दे दी है. धान की खरीद के साथ ही गेहूं की कटनी सहित अन्य कृषि कार्य को भी लाॅकडाउन से मुक्त रखा गया है. इसके लिए कृषि निदेशालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.

31 मई के बाद देना होगा 9 प्रतिशत ब्याज

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 के 31 दिसम्बर तक केसीसी के तहत 16 लाख किसानों को 13,339 करोड़ का ऋण दिया गया है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे 31 मई तक अपने बकाए ऋण का भुगतान कर केन्द्र सरकार की तरफ से घोषित 4 प्रतिशत ब्याज का लाभ उठाएं. समय पर भुगतान करने पर बिहार सरकार किसानों को 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान देती है. इस तरह किसानों को मात्र 3 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा, अन्यथा उन्हें 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.