पटना सिटी : बिहार के पटना सिटी के गंगा मंदिर घाट पर स्नान करने के दौरान 4 लोग डूब (four people drowned in Ganga River ) गए. डूबने वालों में एक महिला और तीन बच्चे हैं. लोगों ने महिला को डूबते देश उसे और एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन अभी भी दो बच्चों का पता नहीं चल पाया. महिला और बच्चे की हालत खराब होने के चलते उसे अस्पताल भेज दिया गया. ये पूरा घटनाक्रम पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के गिरिडीह में नाव हादसाः डैम में बोट पलटने से 8 लोग डूबे
स्थानीय लोगों के बताए अनुसार गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है. महिला की पहचान रिकाबगंज निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल परिजनों में इस घटना को लेकर कोहराम मचा है. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि जैसे ही महिला अपने तीन बच्चों के साथ गंगा घाट पर स्नान करने पहुंची उसका पैर स्लिप कर गया. जिससे महिला तेज धारा की चपेट में आ गई और गहरे इलाके में चली गई और डूबने लगे.
'हमें खबर मिली कि कुछ लोग यहां पर चार लोग डूब गए हैं. मैं मौके पर पहुंचा. पता चला कि टुन्नी यादव की बेटी और साथ में उसका पोता भी था. ये चारों आदमी एक दूसरे को बचाने में डूबने लगे. कुछ स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर महिला और बच्चे को बचा लिया जबकि दो लोग लापता है. पुलिस टीम और गोताखोर उनकी गंगा में तलाशी कर रही है'- सुनील सिंह, दारोगा, मालसलामी थाना
इधर बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है. अभी तक दोनों के शव बरामद नहीं हुए हैं. फिलहाल परिजनों में इस घटना को लेकर कोहराम मचा है. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय गोताखोरों की टीम गंगा के अंदर रेस्क्यू चला रही है. अभी गंगा का प्रवाह बढ़ा हुआ है. ऐसे में गंगा में जाएं तो सावधानी बरतें.