पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में लगातार कोविड जांच हो रही है. वहीं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर युद्ध स्तर पर टीकाकरण भी किया जा रहा है. इस बीच युवाओं के बीच भी टीकाकरण शनिवार से शुरू हो चुका है. ऐसे में सोमवार को कोविड जांच में चार नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल आंकड़ा अब 1122 हो चुका है. जिसमें 560 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में कंटेंनमेंट जोन की संख्या की बात करें तो, 11 से घटकर 4 हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, तेजस्वी ने भी ट्वीट कर कही ये बात
सोमवार को मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में कोविड जांच की रिपोर्ट:
मसौढ़ी प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-30
एंटिजेन:-161
टीकाकरण:-130
पॉजीटिव:-03
धनरूआ प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-45
एंटिजेन:-107
टीकाकरण:-299
पॉजीटिव:-0
पुनपुन प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-34
एंटिजेन:-69
टीकाकरण:-220
पॉजीटिव:-0
अनुमंडल अस्पताल:-
आरटीपीसीआर:-34
एंटिजेन:-25
टीकाकरण:-109
पॉजीटिव:-01