पटना: गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल के निर्माण के लिए गुरुवार को टेंडर जारी कर दिया गया है. इसके निर्माण के लिए 2926.42 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस निर्माण कार्य को 42 माह के भीतर पूरा करने का उद्देश्य रखा गया है.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. नंदकिशोर यादव के अनुसार पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने टेंडर जारी किया है. टेंडर डालने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2019 तय की गई है. 10 सालों तक इस पुल का मेंटेनेंस संबंधित कॉन्ट्रैक्टर को करना होगा. इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री पैकेज के तहत किया जाना है.
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल की मुख्य बातें:
- फोरलेन पटना के गायघाट से हाजीपुर के बीच 14 पॉइंट 50 किलोमीटर लंबा होगा
- इससे पटना और हाजीपुर के बीच अप डाउन में सुविधा हो जाएगी
- दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार से कनेक्टिविटी बढ़ेगी
- इस फोरलेन पुल और महात्मा गांधी सेतु के बीच सेंटर टू सेंटर 38 मीटर की दूरी होगी
- नदी पर सेतु की लंबाई 5634 मीटर होगी
- इसमें कुल 22 स्पेन 215.13 मीटर का एक्स्ट्रा डोज ब्रिज के रूप में होगा
- इसके अतिरिक्त पटना साइड में दो स्पेन 70.01 मीटर एवं 116. 066 मीटर का होगा
- हाजीपुर साइड में एक स्पेन 121.06 5 मीटर का होगा
बता दें कि महात्मा गांधी के समानांतर इस पुल के निर्माण के लिए लंबे समय से चर्चा थी. अब प्रधानमंत्री पैकेज के तहत इसका टेंडर जारी कर दिया गया है. यह पुल 42 महीने में तैयार होना है. इसके निर्माण से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. फिलहाल, महात्मा गांधी सेतु में स्टील स्ट्रक्चर बदला जा रहा है.