पटनाः इस बार बिहार विधानसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है. इस बार बड़ी पार्टियों के अलावे कई छोटी-छोटी पार्टी चुनाव में हिस्सा लेने जा रही है. सभी छोटे दल अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार रहे हैं. इसी क्रम में जनहित किसान पार्टी ने भी अपने 4 उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया है.
जनहित किसान पार्टी ने मधुबनी से जगतारण देवी, झंझारपुर से रामचंद्र राय, गायघाट से आलोक कुमार और मोरबा विधानसभा क्षेत्र से सज्जाद आलम को मैदान में उतारा है.
सभी वर्ग को दिया टिकट
जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर चौरसिया ने साफ-साफ कहा है कि कई लोगों ने टिकट की दावेदारी की थी. लेकिन हमने ऐसे लोगों को चुना है जो सामाजिक कार्यों में अपना जीवन व्यतीत करते हैं, यही कारण है कि कम से कम सीटों पर हमने उम्मीदवारों को सिंबल दिया है. पार्टी का मानना है कि सभी जाति वर्ग और धर्म के लोगों को चुनावी मैदान में उतारा जाए.
प्रखर तरीके से उठाएंगे किसानों के मुद्दे
श्यामसुंदर चौरसिया ने कहा कि हमने अति पिछड़ा समाज हो या सामान्य वर्ग या मुस्लिम समाज के लोग सभी को मैदान में उतारा है. हमें उम्मीद है कि जिस मुद्दे को लेकर हम चुनावी मैदान में उतरे हैं, निश्चित तौर पर जनता उसे स्वीकार करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से किसानों की समस्या को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
आगे उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि जो भी हमारा उम्मीदवार चुनाव जीत कर आए वह विधानसभा में बिहार के किसानों के मुद्दे को प्रखर तरीके से उठाए. जिससे कि किसानों की समस्या का समाधान हो.