ETV Bharat / state

पटना AIIMS में मेडिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास, रक्सौल में अस्पताल का शुभारंभ

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत एम्स में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (Union Minister Mansukh Mandaviya) ने पटना मेडिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास किया. जो यहां आने वाले मरीजों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

डॉ मनसुख मांडविया व अन्य
डॉ मनसुख मांडविया व अन्य
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 8:21 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 9:54 AM IST

पटनाः राजधानी पटना के एम्स को इस बार फिर नई सौगात मिली है. यह सौगात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने दिया. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत एम्स पटना मेडिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास (Foundation stone of Patna Medical Care Hospital in AIIMS) किया. इसके साथ ही आवासीय परिसर और शैक्षणिक खंड का शिलान्यास एम्स पटना सभागार का लोकार्पण भी किया गया. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister met CM Nitish) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अन्ने मार्ग में शिष्टाचार मुलाकात भी की.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का बड़ा ऐलान- CIPETC और नाइपर के छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र में 1 साल का इंटर्नशिप

एम्स को 25 एकड़ जमीन मुहैया कराएगी बिहार सरकारः इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंच से बोलते हुए कहा कि जल्द ही पटना एम्स को 25 एकड़ जमीन मुहैया कराई जाएगी. जो पटना एम्स के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा है कि मरीजों के परिजनों के रहने के लिए एम्स में एक परिसर भी बनाया जाएगा, जिससे मरीज के परिजनों को सुविधा मुहैया हो सकेगी.

कई सांसद और मंत्री कार्यक्रम में रहे मौजूदः इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव और सांसद संजय जायसवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से ये आग्रह किया कि पटना एम्स में और बेहतर सुविधा प्रदान की जाए. उन्होंने एम्स के अंदर एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी सुविधा भी बढ़ाने की मांग की है. ताकि मरीजों को जल्द से जल्द सुविधा मिले और उनका इलाज सही तरीके से हो सके. पटना एम्स में केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने एक कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस मौके बीजेपी के पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

रक्सौल में अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटनः वहीं, रक्सौल में भी मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, स्थानीय सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद रहे. कार्यक्रम को लेकर पूर्व प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह और एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देशानुसार चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. एसडीएम आरती के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा.

ये भी पढ़ें: बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

'आज बहुत खुशी का दिन है. स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पहली बार रक्सौल कार्यक्रम में भागीदारी हुई है. बिहार के 12 करोड़ लोग सुरक्षित है, कोरोना काल में बेहतर स्वास्थ्य देने का श्रेय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जाता है. सबसे पहले बनकटवा ब्लॉक पूर्ण टीकाकरण वाला ब्लॉक बना. चंपारण की घरती पर कोरोना काल में सभी की जान की चिंता करने वाले यहां आये हैं. अभी 50 बेड का अस्पताल है, जिसे बढ़ा कर 100 बेड का बनाया जाएगा. रक्सौल के धरती पर नर्स की पढ़ाई जल्द होगी. एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का भवन बन कर तैयार हो गया है, वहीं फिल्ड हॉस्पिटल की स्वीकृति भी इस जिला को मिली है, मेडिकल कॉलेज मोतिहारी में बनेगा. अगले 3 से 4 साल में यह सब काम हो जाएगा. 5 हेल्थ सेंटर हर विधानसभा मे बनेगा. जहां भवन जर्जर हो गया है वहा भवन को दुरुस्त किया जाएगा'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

देखें वीडियो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की सीएम नीतीश से मुलाकातः इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 1 अन्ने मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास में दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इस दौरान केंद्र सरकार की बिहार में चल रही योजनाओं और कोरोना को लेकर किए जा रहे हैं काम पर भी चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना के एम्स को इस बार फिर नई सौगात मिली है. यह सौगात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने दिया. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत एम्स पटना मेडिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास (Foundation stone of Patna Medical Care Hospital in AIIMS) किया. इसके साथ ही आवासीय परिसर और शैक्षणिक खंड का शिलान्यास एम्स पटना सभागार का लोकार्पण भी किया गया. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister met CM Nitish) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अन्ने मार्ग में शिष्टाचार मुलाकात भी की.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का बड़ा ऐलान- CIPETC और नाइपर के छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र में 1 साल का इंटर्नशिप

एम्स को 25 एकड़ जमीन मुहैया कराएगी बिहार सरकारः इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंच से बोलते हुए कहा कि जल्द ही पटना एम्स को 25 एकड़ जमीन मुहैया कराई जाएगी. जो पटना एम्स के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा है कि मरीजों के परिजनों के रहने के लिए एम्स में एक परिसर भी बनाया जाएगा, जिससे मरीज के परिजनों को सुविधा मुहैया हो सकेगी.

कई सांसद और मंत्री कार्यक्रम में रहे मौजूदः इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव और सांसद संजय जायसवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से ये आग्रह किया कि पटना एम्स में और बेहतर सुविधा प्रदान की जाए. उन्होंने एम्स के अंदर एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी सुविधा भी बढ़ाने की मांग की है. ताकि मरीजों को जल्द से जल्द सुविधा मिले और उनका इलाज सही तरीके से हो सके. पटना एम्स में केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने एक कार्यक्रम में भी भाग लिया. इस मौके बीजेपी के पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

रक्सौल में अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटनः वहीं, रक्सौल में भी मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, स्थानीय सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद रहे. कार्यक्रम को लेकर पूर्व प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह और एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देशानुसार चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. एसडीएम आरती के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा.

ये भी पढ़ें: बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

'आज बहुत खुशी का दिन है. स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पहली बार रक्सौल कार्यक्रम में भागीदारी हुई है. बिहार के 12 करोड़ लोग सुरक्षित है, कोरोना काल में बेहतर स्वास्थ्य देने का श्रेय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जाता है. सबसे पहले बनकटवा ब्लॉक पूर्ण टीकाकरण वाला ब्लॉक बना. चंपारण की घरती पर कोरोना काल में सभी की जान की चिंता करने वाले यहां आये हैं. अभी 50 बेड का अस्पताल है, जिसे बढ़ा कर 100 बेड का बनाया जाएगा. रक्सौल के धरती पर नर्स की पढ़ाई जल्द होगी. एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का भवन बन कर तैयार हो गया है, वहीं फिल्ड हॉस्पिटल की स्वीकृति भी इस जिला को मिली है, मेडिकल कॉलेज मोतिहारी में बनेगा. अगले 3 से 4 साल में यह सब काम हो जाएगा. 5 हेल्थ सेंटर हर विधानसभा मे बनेगा. जहां भवन जर्जर हो गया है वहा भवन को दुरुस्त किया जाएगा'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

देखें वीडियो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की सीएम नीतीश से मुलाकातः इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 1 अन्ने मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास में दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इस दौरान केंद्र सरकार की बिहार में चल रही योजनाओं और कोरोना को लेकर किए जा रहे हैं काम पर भी चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 6, 2022, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.