पटना: जिले में सोमवार को बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाने में भवन का शिलान्यास किया गया. उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन में चल रहे थाने को अब अपने भवन में चलाना संभव होता दिख रहा है. थाने के लिए भवन की कवायद शुरू कर दी गई है.
विधिवत शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी
बता दें कि अबतक यह थाना अपना भवन ना होने की वजह से उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन में चलाया जा रहा था. पुलिस पदाधिकारी लिपि सिंह ने सालिमपुर पोखर पर नए भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने अधिग्रहित जमीन पर नारियल फोड़ कर विधिवत इसकी प्रक्रिया पूरी की. इस मौके पर बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.
भवन निर्माण में 1करोड़ 20 लाख रूपये की लागत
भवन का निर्माण आधुनिक रूप से होगा. जिसमें सारी सुविधाएं मौजूद होगी. इसकी लागत करीब 1करोड़ 20 लाख रूपये होगी और यह 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा.