ETV Bharat / state

Youth Congress के स्थापना दिवस पर 'वोट फॉर इंडिया' अभियान की शुरुआत, बोले BS ढिल्लो- फर्स्ट टाइम वोटर पर करेंगे फोकस

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 7:54 PM IST

युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी ने वोट फॉर इंडिया अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी बीएस ढिल्लो ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए हमारे साथी युवाओं के बीच जाएंगे.

युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस
युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस
युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस

पटना: बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाया गया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लो ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास समेत युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर पार्टी ने संकल्प लिया कि कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई अधिक से अधिक उन युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाएगी, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है और उन्हें उनके वोट का महत्व समझाएगी.

ये भी पढ़ें: Quit India Movement: भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, ली ये प्रतिज्ञा

युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने पर जोर: इस मौके पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी बीएस ढिल्लो ने कहा कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम लांच किए गए हैं. आज से एक कैंपेन की लांचिंग की गई है वोट फॉर इंडिया. इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के वह लोग, जिनका वोटर कार्ड नहीं है उनका वोटर कार्ड पार्टी के युवा कार्यकर्ता बनवाएंगे. साथ ही उन्हें उनके मत का महत्व समझाते हुए 2024 में इंडिया के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

"युवाओं को बताया जाएगा कि लोकतंत्र को मजबूत करना है तो मतदान में भागीदारी आवश्यक है. हम लोगों के पास एक ऐप है, जिसके माध्यम से जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं है, उनका नाम नोट करेंगे और फिर निर्वाचन आयोग तक पहुंचाएंगे. वोटर कार्ड बनवाने का हमलोग काम करेंगे"- वीरेंद्र सिंह ढिल्लो, बिहार प्रभारी, युवा कांग्रेस

नौकरी पर मोदी सरकार को घेरा: बीएस ढिल्लो ने बताया कि युवाओं को जाकर यह समझाएंगे कि केंद्रीय नौकरियों में बिहार की काफी भागीदारी रहती थी लेकिन वैकेंसी नहीं आने से बिहार के युवा बेरोजगार हैं. अग्निवीर से नौकरी के नाम पर कैसे बिहार के नौजवानों और युवाओं से धोखा किया जा रहा है, इसे युवाओं को वह लोग बताएंगे.

राहुल गांधी पर क्या बोले?: वहीं, राहुल गांधी जैसा चेहरा होने के बावजूद युवा वर्ग कांग्रेस की और आकर्षित नहीं हो रहे हैं, इस सवाल पर बीएस ढिल्लो ने कहा कि राहुल गांधी की उम्र 50 वर्ष हो गई है, ऐसे में वह युवा भी हैं और एक्सपीरियंस्ड भी हैं. राहुल गांधी हर वर्ग की बात करते हैं, क्योंकि वह देश के ढांचे को मजबूत करने की बात करते हैं. राहुल गांधी वोटो की राजनीति नहीं करते, बल्कि विचार की राजनीति करते हैं.

युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस

पटना: बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाया गया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लो ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास समेत युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर पार्टी ने संकल्प लिया कि कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई अधिक से अधिक उन युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाएगी, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है और उन्हें उनके वोट का महत्व समझाएगी.

ये भी पढ़ें: Quit India Movement: भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, ली ये प्रतिज्ञा

युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने पर जोर: इस मौके पर युवा कांग्रेस के बिहार प्रभारी बीएस ढिल्लो ने कहा कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम लांच किए गए हैं. आज से एक कैंपेन की लांचिंग की गई है वोट फॉर इंडिया. इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के वह लोग, जिनका वोटर कार्ड नहीं है उनका वोटर कार्ड पार्टी के युवा कार्यकर्ता बनवाएंगे. साथ ही उन्हें उनके मत का महत्व समझाते हुए 2024 में इंडिया के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

"युवाओं को बताया जाएगा कि लोकतंत्र को मजबूत करना है तो मतदान में भागीदारी आवश्यक है. हम लोगों के पास एक ऐप है, जिसके माध्यम से जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं है, उनका नाम नोट करेंगे और फिर निर्वाचन आयोग तक पहुंचाएंगे. वोटर कार्ड बनवाने का हमलोग काम करेंगे"- वीरेंद्र सिंह ढिल्लो, बिहार प्रभारी, युवा कांग्रेस

नौकरी पर मोदी सरकार को घेरा: बीएस ढिल्लो ने बताया कि युवाओं को जाकर यह समझाएंगे कि केंद्रीय नौकरियों में बिहार की काफी भागीदारी रहती थी लेकिन वैकेंसी नहीं आने से बिहार के युवा बेरोजगार हैं. अग्निवीर से नौकरी के नाम पर कैसे बिहार के नौजवानों और युवाओं से धोखा किया जा रहा है, इसे युवाओं को वह लोग बताएंगे.

राहुल गांधी पर क्या बोले?: वहीं, राहुल गांधी जैसा चेहरा होने के बावजूद युवा वर्ग कांग्रेस की और आकर्षित नहीं हो रहे हैं, इस सवाल पर बीएस ढिल्लो ने कहा कि राहुल गांधी की उम्र 50 वर्ष हो गई है, ऐसे में वह युवा भी हैं और एक्सपीरियंस्ड भी हैं. राहुल गांधी हर वर्ग की बात करते हैं, क्योंकि वह देश के ढांचे को मजबूत करने की बात करते हैं. राहुल गांधी वोटो की राजनीति नहीं करते, बल्कि विचार की राजनीति करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.