ETV Bharat / state

Patna News: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह आज, राज्यपाल होंगे शामिल

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 11:59 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 मार्च 2018 को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था. इसके बाद कोरोना व अन्य कारणों से स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका. इस वर्ष 19 मार्च को एएन कालेज के सभागार में प्रथम स्थापना दिवस आयोजित किया जा रहा है.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस समारोह रविवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा. आयोजन स्थल एएन कालेज सभागार को पूरी तरह सज-धज कर तैयार कर दिया गया है. आयोजन की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. आरके सिंह पूरी टीम के साथ शनिवार देर शाम तक डटे रहे. आयोजन में किसी प्रकार की त्रुटि ना रहे, इसके लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश देने के साथ-साथ खुद मानिटरिंग करते रहे.

इसे भी पढ़ेंः Justice Sanjay Karol : 'मुझे गर्व है कि बिहार की पावन धरती पर आने का मौका मिला, ये जुड़ाव जीवनपर्यंत रहेगा'

शैक्षणिक सत्र नियमित:रविवार की सुबह होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप में कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल हो रहे हैं. विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर शामिल होंगे. कुलपति प्रो. आरके सिंह ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. विश्वविद्यालय ने स्थापना के पांच वर्षों में ही राज्य में बेहतर पहचान बना ली है. विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र नियमित हो चुका है. इसके कारण यहां दूसरे क्षेत्र के छात्र-छात्राएं नामांकन करा रहे हैं. यहां समय पर प्रवेश, परीक्षा व परिणाम दिए जा रहे हैं.

कोरोना के कारण नहीं मना स्थापना दिवस: वर्तमान में विश्वविद्यालय से 25 अंगीभूत, एक डिग्री कालेज, तीन अल्पसंख्यक, 44 संबद्ध एवं 58 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय है. प्रति वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन होता है. वर्ष 2018 में 18 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था. इसके बाद कोरोना व अन्य कारणों से बीच में स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका. इस वर्ष 19 मार्च को एएन कालेज के सभागार में प्रथम स्थापना दिवस आयोजित किया जा रहा है.

"आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. विश्वविद्यालय ने स्थापना के पांच वर्षों में ही राज्य में बेहतर पहचान बना ली है. विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र नियमित हो चुका है. इसके कारण यहां दूसरे क्षेत्र के छात्र-छात्राएं नामांकन करा रहे हैं. यहां समय पर प्रवेश, परीक्षा व परिणाम दिए जा रहे हैं"- प्रो. आरके सिंह, कुलपति

पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस समारोह रविवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा. आयोजन स्थल एएन कालेज सभागार को पूरी तरह सज-धज कर तैयार कर दिया गया है. आयोजन की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. आरके सिंह पूरी टीम के साथ शनिवार देर शाम तक डटे रहे. आयोजन में किसी प्रकार की त्रुटि ना रहे, इसके लिए लगातार अधिकारियों को निर्देश देने के साथ-साथ खुद मानिटरिंग करते रहे.

इसे भी पढ़ेंः Justice Sanjay Karol : 'मुझे गर्व है कि बिहार की पावन धरती पर आने का मौका मिला, ये जुड़ाव जीवनपर्यंत रहेगा'

शैक्षणिक सत्र नियमित:रविवार की सुबह होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप में कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल हो रहे हैं. विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर शामिल होंगे. कुलपति प्रो. आरके सिंह ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. विश्वविद्यालय ने स्थापना के पांच वर्षों में ही राज्य में बेहतर पहचान बना ली है. विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र नियमित हो चुका है. इसके कारण यहां दूसरे क्षेत्र के छात्र-छात्राएं नामांकन करा रहे हैं. यहां समय पर प्रवेश, परीक्षा व परिणाम दिए जा रहे हैं.

कोरोना के कारण नहीं मना स्थापना दिवस: वर्तमान में विश्वविद्यालय से 25 अंगीभूत, एक डिग्री कालेज, तीन अल्पसंख्यक, 44 संबद्ध एवं 58 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय है. प्रति वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन होता है. वर्ष 2018 में 18 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था. इसके बाद कोरोना व अन्य कारणों से बीच में स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका. इस वर्ष 19 मार्च को एएन कालेज के सभागार में प्रथम स्थापना दिवस आयोजित किया जा रहा है.

"आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. विश्वविद्यालय ने स्थापना के पांच वर्षों में ही राज्य में बेहतर पहचान बना ली है. विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र नियमित हो चुका है. इसके कारण यहां दूसरे क्षेत्र के छात्र-छात्राएं नामांकन करा रहे हैं. यहां समय पर प्रवेश, परीक्षा व परिणाम दिए जा रहे हैं"- प्रो. आरके सिंह, कुलपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.