पटना: पूर्व मुख्यमंत्री ( Former Chief Minister ) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) 24 जुलाई को अपना छठा स्थापना दिवस समारोह मनाने की तैयारी में जुटी है. सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पार्टी अपना स्थापना दिवस समारोह ( Foundation Day celebrations मनाएगी. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सभी बड़े नेताओं और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- मांझी-सहनी की मुलाकात पर बिहार की सियासत गर्म, राजद ने कहा- दोनों का हुआ अपमान
पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम पार्टी गरीबों और दलितों की पार्टी है. इनके हितों की रक्षा के लिए ही हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस पार्टी का गठन किया था.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के कुशल नेतृत्व में लोगों के समर्थन और पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत के बल पर एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) में हम (HAM) पार्टी को बिहार में तीसरे स्थान पर लोग पसंद करते हैं. हम पार्टी आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें- बोले जीतन राम मांझी- 'महागठबंधन में जाने का कोई सवाल नहीं, बिहार में NDA सरकार चलेगी पूरे 5 साल'
24 जुलाई को हम पार्टी अपना छठा स्थापना दिवस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन उपस्थिति में मनाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी सभी जिला मुख्यालयों के साथ-साथ पटना में चल रही है.
ये भी पढ़ें- मदन सहनी को मिला मांझी का साथ, कहा- जनप्रतिनिधियों की बात को गंभीरता से नहीं लेते अफसर
ये भी पढ़ें- HAM का हमला: 'दलित हैं राष्ट्रपति इसलिए दबाना चाहते हैं पीएम मोदी'