पटना: भारतीय पुलिस सेवा के अवकाश प्राप्त पदाधिकारी और तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल (Karunasagar will join RJD ) होंगे. करुणासागर रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजद की सदस्यता को ग्रहण करेंगे. यह जानकारी राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व डीजीपी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के आदर्शों और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विकासोन्मुख नीतीयों से प्रभावित हैं. इसी कारण से वो पार्टी की सदस्यता को ग्रहण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Patna News: राजद के मुख्य प्रवक्ता बदले, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव को दी गई जिम्मेदारी
तमिलनाडु के लोकप्रिय पदाधिकारी रहे हैं करुणासागरः सदस्यता ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर पूर्व डीजीपी करुणासागर के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी उपस्थित रहेंगे. इन समर्थकों को भी राष्ट्रीय जनता दल की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी. ज्ञात हो कि करुणासागर मूल रूप से बिहार के ही निवासी हैं. अपनी लम्बी सेवा अवधि के दौरान इन्हें कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित भी किया जा चुका है. तमिलनाडु के तेज-तर्रार और लोकप्रिय पदाधिकारी के रूप में इनकी विशिष्ट पहचान रही है.
"पूर्व डीजीपी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के आदर्शों और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विकासोन्मुख नीतीयों से प्रभावित हैं. इसी कारण से वो पार्टी की सदस्यता को ग्रहण कर रहे हैं. सदस्यता ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर पूर्व डीजीपी करुणासागर के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी उपस्थित रहेंगे. इन समर्थकों को भी राष्ट्रीय जनता दल की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी" - चितरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी
केंद्रीय एजेंसियों में भी दे चुके हैं सेवाः करुणा सागर कई वर्षों तक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान विभिन्न केन्द्रीय एजेंसियों में अपनी सेवा दे चुके हैं. करुणा सागर तमिलनाडु कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो दिल्ली में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) में निदेशक आधुनिकीकरण के पद पर भी रह चुके हैं. इन्होंने बिहार के धार्मिक और स्थापत्य परिदृश्य में एक अनोखा कार्य भी किया है. इन्होंने पटना जिले के धमौल गांव में दक्षिण भारतीय शैली में एक मंदिर का निर्माण शुरू किया था. इस मंदिर का निर्माण प्रसिद्ध मदुरै मंदिर से लाए गए स्थापत्यियों ने करवाया था. यह 2007 में पूरा हुआ था.