ETV Bharat / state

RJD छोड़ने वाले विजेंद्र यादव ने थामा JDU का दामन, बोले नीरज कुमार-'ये तो शुरुआत है' - कोरोना संक्रमण

नीरज कुमार ने कहा कि विजेंद्र यादव एक जमीनी स्तर के नेता हैं. जो पिछले 30 वर्षों से राजद के लिए कार्य कर रहे थे. वहीं, जब इन्हें महसूस हुआ कि अब यहां कार्य करने में मुश्किल हो रही है तो इन्होंने जन सरोकार से जुड़ी पार्टी जदयू के कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ग्रहण की है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:37 PM IST

पटना: राजधानी स्थित बिहार प्रदेश जेडीयू कार्यालय में मंगलवार को मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राजद के वरिष्ठ नेता और शाहाबाद के पूर्व विधायक रहे विजेंद्र यादव ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

पटना
विजेंद्र यादव को सदस्यता दिलाते मंत्री नीरज कुमार

नीरज कुमार ने कहा कि विजेंद्र यादव एक जमीनी स्तर के नेता हैं. जो पिछले 30 वर्षों से राजद के लिए कार्य कर रहे थे. वहीं, जब इन्हें महसूस हुआ कि अब यहां कार्य करने में मुश्किल हो रही है तो इन्होंने जन सरोकार से जुड़ी पार्टी जदयू के कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ग्रहण की है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में अधिक लोग शामिल नहीं हुए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मेरे लिए बड़ी उपलब्धि'
नीरज कुमार ने आगे राजद पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह तो अभी शुरुआती ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. जिस तरीके से राजद नेता दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं. इससे परिवारवाद वाले कुनबे में कुछ बचने की संभावना नहीं है. वहीं, विजेंद्र यादव ने कहा कि 30 वर्षों तक राजद में कार्य किया. वह परिवारवाद वाला कुनबा था, इसलिए उसे छोड़कर अब जन सरोकार वाले कुनबे में जुड़ गया हूं. हमारे लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि है.

पटना: राजधानी स्थित बिहार प्रदेश जेडीयू कार्यालय में मंगलवार को मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राजद के वरिष्ठ नेता और शाहाबाद के पूर्व विधायक रहे विजेंद्र यादव ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

पटना
विजेंद्र यादव को सदस्यता दिलाते मंत्री नीरज कुमार

नीरज कुमार ने कहा कि विजेंद्र यादव एक जमीनी स्तर के नेता हैं. जो पिछले 30 वर्षों से राजद के लिए कार्य कर रहे थे. वहीं, जब इन्हें महसूस हुआ कि अब यहां कार्य करने में मुश्किल हो रही है तो इन्होंने जन सरोकार से जुड़ी पार्टी जदयू के कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ग्रहण की है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में अधिक लोग शामिल नहीं हुए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मेरे लिए बड़ी उपलब्धि'
नीरज कुमार ने आगे राजद पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह तो अभी शुरुआती ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. जिस तरीके से राजद नेता दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं. इससे परिवारवाद वाले कुनबे में कुछ बचने की संभावना नहीं है. वहीं, विजेंद्र यादव ने कहा कि 30 वर्षों तक राजद में कार्य किया. वह परिवारवाद वाला कुनबा था, इसलिए उसे छोड़कर अब जन सरोकार वाले कुनबे में जुड़ गया हूं. हमारे लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.