पटना: आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस मुख्यालय द्वारा ईडी को उनकी संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है. उनकी कुल 4.53 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी. जिसमें जमीन और मकान से जुड़ी 34 अलग-अलग संपत्तियां शामिल हैं.
पुलिस की पकड़ से दूर पूर्व विधायक
फरवरी 2020 में भोजपुर पुलिस ने उनके आवास पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की थी. तमाम कोशिशों के बावजूद भी अरुण यादव अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पूर्व विधायक अरुण यादव की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः 'BJP-JDU चाहे जो कर लें, एनडीए सरकार गिरा के ही दम लेंगे'
पत्नी आरजेडी से चुनी गईं हैं विधायक
दुष्कर्म के आरोपित अरुण यादव पहले राजद से विधायक रह चुके हैं. इस बार राजद द्वारा उनकी पत्नी किरण देवी को टिकट दिया गया था और उन्होंने जीत भी हासिल की है. पिछले बिहार विधान सभा सत्र के दौरान भी सत्ता दल के तरफ से अरुण यादव पर लगाए गए आरोप को लेकर काफी हंगामा हुआ था.