पटना : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बिहार आने वाले हैं. दरअसल, 15 सितंबर को उन्हें राजगीर जाना है. वह यहां नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में भाग लेने आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति शाम 5 बजे तक पटना पहुंच जाएंगे. आज रात उनका पटना में रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद कल सुबह वह राजगीर के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Ramnath Kovind Bihar Visit : 14 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
राजभवन में करेंगे विश्राम : आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाएंगे. रात में राजभवन में विश्राम करने का उनका शेड्यूल है. इसके बाद 15 सितंबर की सुबह वह नालंदा के राजगीर के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद कल देर शाम तक ही वह पटना लौट आएंगे और फिर कल ही दिल्ली के लिए भी रवाना हो जाएंगे.
पूर्व राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल भी जाएंगे नालंदा : पूर्व राष्ट्रपति नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित 'लोकतंत्र की जननी' विषय पर आयोजित सेमिनार में शामिल होने बिहार आ रहे हैं. नालंदा विश्वविद्यालय में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव मनाया जा रहा है. उसी तहत इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा. मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी पूर्व राष्ट्रपति के साथ नालंदा जाएंगे.
रामनाथ कोविंद का बिहार से है विषेश लगाव : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं, यही कारण है कि उनका बिहार से विशेष लगाव है. वह कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं और यहां के सीएम नीतीश कुमार से भी उनके अच्छे संबंध हैं. हालांकि मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार उनका सीएम से मिलने का कार्यक्रम तय नहीं है. इससे पहले उन्होंने हर बार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है.