ETV Bharat / state

पटना: चुनावी मैदान में नजर आएंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक, राहुल गांधी करेंगे आगाज - पटना में विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं 23 अक्टूबर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी चुनावी सभाओं का आगाज कर रहे हैं.

former president of congress rahul gandhi will start election meetings
राहुल गांधी स्टार प्रचारक का आगाज करेंगे
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:59 AM IST

पटना: कांग्रेस विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरने की तैयारी में जुट गया है. 23 अक्टूबर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी चुनावी सभाओं का आगाज कर रहे हैं. इसके पूर्व पार्टी के कई केंद्रीय स्तर के नेता भी मैदान के लिए कूच करने का कार्यक्रम बना रहे हैं. इन नेताओं में कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की टीम के सदस्य रणदीप सुरजेवाला, मोहन प्रकाश, सुबोधकांत सहाय जैसे नेता हैं.


प्रचार के लिए बुक कराया हेलिकॉप्टर
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि प्रत्याशियों के प्रचार कार्यक्रमों के लिए पार्टी ने फिलहाल दो हेलिकॉप्टर बुक कराए हैं. वहीं आवश्यकता पड़ने पर दो और हेलीकॉप्टर बढ़ाए जाएंगे. फिलहाल जो दो हेलीकॉप्टर लिए गए हैं, वे 21 से उड़ान भरना शुरू करेंगे. राहुल गांधी की टीम के सदस्यों के साथ ही पार्टी ने अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मीरा कुमार और राज बब्बर जैसे नेता भी बिहार आ रहे हैं. ये लोग अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे.


प्रत्याशियों को दिए गए सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 70 विधानसभा सीटों के साथ ही एक लोकसभा क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पार्टी ने बिहार में तीन चरण में होने वाले चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र और प्रत्याशी तय कर लिया है. इन सभी को सिंबल भी दे दिए गए हैं. वहीं 70 में 27 ऐसी सीटें हैं, जहां से कांग्रेस के सिटिंग उम्मीदवार मैदान में हैं. पार्टी के स्तर प्रचारक 21 से शुरू हो रहे हैं. प्रचार में पहले चरण में होने वाले मतदाताओं के क्षेत्र में जाएंगे. बिहार चुनाव के लिए बनाई गई प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला पटना में है और स्टार प्रचारकों में कौन कहां होगा इसका निर्धारण करने में जुटे हैं.

पटना: कांग्रेस विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरने की तैयारी में जुट गया है. 23 अक्टूबर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी चुनावी सभाओं का आगाज कर रहे हैं. इसके पूर्व पार्टी के कई केंद्रीय स्तर के नेता भी मैदान के लिए कूच करने का कार्यक्रम बना रहे हैं. इन नेताओं में कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की टीम के सदस्य रणदीप सुरजेवाला, मोहन प्रकाश, सुबोधकांत सहाय जैसे नेता हैं.


प्रचार के लिए बुक कराया हेलिकॉप्टर
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि प्रत्याशियों के प्रचार कार्यक्रमों के लिए पार्टी ने फिलहाल दो हेलिकॉप्टर बुक कराए हैं. वहीं आवश्यकता पड़ने पर दो और हेलीकॉप्टर बढ़ाए जाएंगे. फिलहाल जो दो हेलीकॉप्टर लिए गए हैं, वे 21 से उड़ान भरना शुरू करेंगे. राहुल गांधी की टीम के सदस्यों के साथ ही पार्टी ने अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मीरा कुमार और राज बब्बर जैसे नेता भी बिहार आ रहे हैं. ये लोग अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे.


प्रत्याशियों को दिए गए सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 70 विधानसभा सीटों के साथ ही एक लोकसभा क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पार्टी ने बिहार में तीन चरण में होने वाले चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र और प्रत्याशी तय कर लिया है. इन सभी को सिंबल भी दे दिए गए हैं. वहीं 70 में 27 ऐसी सीटें हैं, जहां से कांग्रेस के सिटिंग उम्मीदवार मैदान में हैं. पार्टी के स्तर प्रचारक 21 से शुरू हो रहे हैं. प्रचार में पहले चरण में होने वाले मतदाताओं के क्षेत्र में जाएंगे. बिहार चुनाव के लिए बनाई गई प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला पटना में है और स्टार प्रचारकों में कौन कहां होगा इसका निर्धारण करने में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.