ETV Bharat / state

पटना नगर निगम में मेयर पद के लिए पूर्व मिसेस इंडिया स्वेता झा ने भी किया नामांकन - Former Mrs India in race for mayor

पटना में मेयर चुनाव को लेकर बुधवार को विकास भवन में पूर्व मिसेज इंडिया श्वेता झा भी नामांकन दाखिल करने पहुंची. जिसके बाद उन्होंने नामांकन के लिए पहुंची पूर्व मेयर सीता साहू पर आरोप लगाया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नगर पालिका का चुनाव
नगर पालिका का चुनाव
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:31 PM IST

पटना: बिहार में नगर पालिका चुनाव (Municipal elections in Bihar) के तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसे लेकर सभी उम्मीदवारों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर ली है. नगर पालिका चुनाव में जहां नेता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें है, वहीं वर्ष 2021 की मिसेज इंडिया रही श्वेता झा भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरी हैं. उनके साथ पटना जिले की मेयर रही सीता साहू ने भी मेयर पद के लिए पटना के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में नामांकन का पर्चा भरा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नगरपालिका चुनाव संपन्न, मतदान कम

क्राउन पहनकर नामांकन दाखिल करने पहुंची श्वेता: पूर्व मिसेज इंडिया श्वेता झा (Former Mrs India Shweta Jha) क्राउन पहनकर नामांकन दाखिल करने विकास भवन पहुंची थी. उन्होंने बताया कि उनका पिछले 5 सालों सामाजिक कार्यों में रुचि है. कई वर्षों से वह भारत के कई कोनों में जाकर सामाजिक कार्य करके आई है. जिस कारण उन्हें मिसेज इंडिया के अवार्ड से नवाजा गया.

"क्रॉउन स्वच्छता और सुंदरता में अव्वल आने के बाद राजधानी पटना को पहनाया जाए. इसी मुद्दे के साथ मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है. चुनाव में प्रमुख मुद्दा महिला सुरक्षा होगा".- श्वेता झा ,पूर्व मिसेज इंडिया

पूर्व मेयर पर भी लगाया आरोप: मिसेज इंडिया रह चुकी श्वेता झा ने पूर्व मेयर सीता साहू पर आरोप लगाते हुए कहां कि पटना की परिधि कुल 108 किलोमीटर की है और पटना जिले में कुल 75 वार्ड आते हैं क्या पूर्व मेयर ने हर वार्ड का निरीक्षण किया है अगर किया होता तो पटना जिले में स्वच्छता का हाल बेहाल नहीं होता. वही पटना कि पूर्व मेयर रही सीता साहू ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया.

"पटना की जनता के आशीर्वाद से वह मेयर बनीं थीं. अपने काम की बदौलत इस बार भी वह मेयर पद पर काबिज होने का काम करेंगी"- सीता साहू,पूर्व मेयर पटना

कई प्रत्याशी पेश कर रहे हैं दावेदारी: पूर्व मिसेज इंडिया और पूर्व मेयर के अलावा पुनाइचाक इलाके से मेयर पद के लिए बिनीता बिट्टू सिंह भी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. हालांकि इस दौरान विकास भवन के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू होने के बावजूद सभी प्रत्याशी हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

दो चरण में होगा मतदान: पूरे बिहार में दो चरण में नगर पालिका का चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा जिसकी गिनती 12 अक्टूबर को की जाएगी. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा जिसकी गिनती 22 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें- नामांकन दाखिल कर बोले अनिल शर्मा- BJP में काम करेंगे तो पुरस्कार जरूर मिलेगा

पटना: बिहार में नगर पालिका चुनाव (Municipal elections in Bihar) के तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसे लेकर सभी उम्मीदवारों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर ली है. नगर पालिका चुनाव में जहां नेता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें है, वहीं वर्ष 2021 की मिसेज इंडिया रही श्वेता झा भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरी हैं. उनके साथ पटना जिले की मेयर रही सीता साहू ने भी मेयर पद के लिए पटना के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में नामांकन का पर्चा भरा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नगरपालिका चुनाव संपन्न, मतदान कम

क्राउन पहनकर नामांकन दाखिल करने पहुंची श्वेता: पूर्व मिसेज इंडिया श्वेता झा (Former Mrs India Shweta Jha) क्राउन पहनकर नामांकन दाखिल करने विकास भवन पहुंची थी. उन्होंने बताया कि उनका पिछले 5 सालों सामाजिक कार्यों में रुचि है. कई वर्षों से वह भारत के कई कोनों में जाकर सामाजिक कार्य करके आई है. जिस कारण उन्हें मिसेज इंडिया के अवार्ड से नवाजा गया.

"क्रॉउन स्वच्छता और सुंदरता में अव्वल आने के बाद राजधानी पटना को पहनाया जाए. इसी मुद्दे के साथ मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है. चुनाव में प्रमुख मुद्दा महिला सुरक्षा होगा".- श्वेता झा ,पूर्व मिसेज इंडिया

पूर्व मेयर पर भी लगाया आरोप: मिसेज इंडिया रह चुकी श्वेता झा ने पूर्व मेयर सीता साहू पर आरोप लगाते हुए कहां कि पटना की परिधि कुल 108 किलोमीटर की है और पटना जिले में कुल 75 वार्ड आते हैं क्या पूर्व मेयर ने हर वार्ड का निरीक्षण किया है अगर किया होता तो पटना जिले में स्वच्छता का हाल बेहाल नहीं होता. वही पटना कि पूर्व मेयर रही सीता साहू ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया.

"पटना की जनता के आशीर्वाद से वह मेयर बनीं थीं. अपने काम की बदौलत इस बार भी वह मेयर पद पर काबिज होने का काम करेंगी"- सीता साहू,पूर्व मेयर पटना

कई प्रत्याशी पेश कर रहे हैं दावेदारी: पूर्व मिसेज इंडिया और पूर्व मेयर के अलावा पुनाइचाक इलाके से मेयर पद के लिए बिनीता बिट्टू सिंह भी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. हालांकि इस दौरान विकास भवन के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू होने के बावजूद सभी प्रत्याशी हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

दो चरण में होगा मतदान: पूरे बिहार में दो चरण में नगर पालिका का चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा जिसकी गिनती 12 अक्टूबर को की जाएगी. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा जिसकी गिनती 22 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें- नामांकन दाखिल कर बोले अनिल शर्मा- BJP में काम करेंगे तो पुरस्कार जरूर मिलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.