ETV Bharat / state

Bihar Politics: मुंगेर में ललन सिंह को घेरने की तैयारी में NDA, JDU के पूर्व सांसद मोनाजिर हसन RLJD में शामिल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 7:56 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सियासी बिसात बिछने लगी है. नेताओं का दलबदल भी शुरू हो गया है. मुंगेर से आने वाले जेडीयू के पूर्व सांसद मोनाजिर हसन सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हो गए. मुंगेर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का संसदीय क्षेत्र है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंगेर के लखीसराय में पिछले दिनों बड़ी जनसभा कर चुके हैं और अब मुस्लिम बड़े चेहरा के रूप में मोनाजिर को एनडीए से जोड़ा गया है. हालांकि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि मुंगेर में कोई कितनी भी ताकत लगा ले, कुछ होने वाला नहीं है. बिहार की सभी 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन ही जीतेगा.

मोनाजिर हसन आरएलजेडी में शामिल
मोनाजिर हसन आरएलजेडी में शामिल
मोनाजिर हसन आरएलजेडी में शामिल

पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीट है. एक तरफ जहां महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन की ओर से सभी 40 सीटों पर जीत का दावा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए भी 40 सीटों पर जीत का दावा कर रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के बड़े नेता कई महत्वपूर्ण सीटों पर पूरी ताकत लगा रहे हैं. उन्हीं में से मुंगेर लोकसभा सीट भी है, जो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के पास है. मुंगेर सीट को साधने के लिए एनडीए की तरफ से कई तरह की रणनीति तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में अब पूर्व सांसद मोनाजिर हसन को उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics : 'कौन हैं ललन सिंह..? BJP का एक साधारण कार्यकर्ता उनकी जमानत जब्त कर धूल चटा देगा'

क्या बोले जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष?: मोनाजिर हसन जेडीयू के अलावे आरजेडी में भी रह चुके हैं. मुसलमानों के बड़े नेता के तौर पर उनकी पहचान है. मोनाजिर के बहाने ललन सिंह को चारों तरफ से घेरने की तैयारी एनडीए कर रहा है, लेकिन जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि मुंगेर में एनडीए पूरी ताकत लगा ले, कुछ होने वाला नहीं है.

"मुंगेर क्या बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन के घटक दल ही जीतेंगे. मोनाजिर हसन हम लोगों के यहां सक्रिय नहीं थे और जहां गए हैं, पहले वे जेडीयू में ही थे और बिहार की नंबर एक पार्टी बना रहे थे. चुनाव में उनका क्या हाल होगा, यह तो पता चलेगा"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

क्या ललन सिंह के खिलाफ लड़ेंगे मोनाजिर हसन?: क्या पूर्व सांसद मोनाजिर हसन के बहाने मुंगेर लोकसभा सीट को साधने की तैयारी हो रही है? इस सवाल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुंगेर ही नहीं बिहार की सभी 40 सीटों पर निगाह है. इसीलिए संगठन का विस्तार हम लोग कर रहे हैं. 40 स्थानों पर जा रहे हैं और 40 की 40 लोकसभा सीट हम लोग जीतेंगे.

"सभी 40 सीटों पर हमलोगों की निगाह है. एनडीए कैसे सभी सीटों पर जीत हासिल करे, इसके लिए हमलोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसलिए बात सिर्फ मुंगेर सीट की नहीं, पूरे बिहार की है"- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

क्या है मुंगेर का समीकरण?: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में भूमिहार और यादव के साथ मुसलमानों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. आरजेडी और जेडीयू के गठबंधन के कारण माना जाता है कि ललन सिंह फिलहाल यहां से काफी मजबूत हैं. ऐसे में एनडीए में एक मुस्लिम चेहरे को शामिल करवा कर उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी के बड़े वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश में है.

मोनाजिर हसन आरएलजेडी में शामिल

पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीट है. एक तरफ जहां महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन की ओर से सभी 40 सीटों पर जीत का दावा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए भी 40 सीटों पर जीत का दावा कर रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के बड़े नेता कई महत्वपूर्ण सीटों पर पूरी ताकत लगा रहे हैं. उन्हीं में से मुंगेर लोकसभा सीट भी है, जो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के पास है. मुंगेर सीट को साधने के लिए एनडीए की तरफ से कई तरह की रणनीति तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में अब पूर्व सांसद मोनाजिर हसन को उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics : 'कौन हैं ललन सिंह..? BJP का एक साधारण कार्यकर्ता उनकी जमानत जब्त कर धूल चटा देगा'

क्या बोले जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष?: मोनाजिर हसन जेडीयू के अलावे आरजेडी में भी रह चुके हैं. मुसलमानों के बड़े नेता के तौर पर उनकी पहचान है. मोनाजिर के बहाने ललन सिंह को चारों तरफ से घेरने की तैयारी एनडीए कर रहा है, लेकिन जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि मुंगेर में एनडीए पूरी ताकत लगा ले, कुछ होने वाला नहीं है.

"मुंगेर क्या बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन के घटक दल ही जीतेंगे. मोनाजिर हसन हम लोगों के यहां सक्रिय नहीं थे और जहां गए हैं, पहले वे जेडीयू में ही थे और बिहार की नंबर एक पार्टी बना रहे थे. चुनाव में उनका क्या हाल होगा, यह तो पता चलेगा"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

क्या ललन सिंह के खिलाफ लड़ेंगे मोनाजिर हसन?: क्या पूर्व सांसद मोनाजिर हसन के बहाने मुंगेर लोकसभा सीट को साधने की तैयारी हो रही है? इस सवाल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुंगेर ही नहीं बिहार की सभी 40 सीटों पर निगाह है. इसीलिए संगठन का विस्तार हम लोग कर रहे हैं. 40 स्थानों पर जा रहे हैं और 40 की 40 लोकसभा सीट हम लोग जीतेंगे.

"सभी 40 सीटों पर हमलोगों की निगाह है. एनडीए कैसे सभी सीटों पर जीत हासिल करे, इसके लिए हमलोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसलिए बात सिर्फ मुंगेर सीट की नहीं, पूरे बिहार की है"- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

क्या है मुंगेर का समीकरण?: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में भूमिहार और यादव के साथ मुसलमानों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. आरजेडी और जेडीयू के गठबंधन के कारण माना जाता है कि ललन सिंह फिलहाल यहां से काफी मजबूत हैं. ऐसे में एनडीए में एक मुस्लिम चेहरे को शामिल करवा कर उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी के बड़े वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.