पटनाः पूर्व सांसद लवली आनंद ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली. लवली आनंद अपने बेटे चेतन आनंद के साथ राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंची थी. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान लवली आनंद ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने हमें धोखा दिया है और इस बार हम मिलकर उन्हें गद्दी से बेदखल करेंगे.
'नीतीश सरकार ने पूरा नहीं किया वादा'
लवली आनंद ने कहा कि नीतीश सरकार के धोखे की वजह से पूर्व सांसद आनंद मोहन अभी भी जेल में हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने आनंद मोहन को जेल से बाहर लाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया.
आरजेडी का साथ
पूर्व सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने एनडीए का साथ दिया था और इस बार हम आरजेडी के साथ आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार को गद्दी से बेदखल करना चाहते हैं.
'सभी जिम्मेदारी निभाने को तैयार'
लवली आनंद ने कहा कि इस बार पूरी मजबूती के साथ हम लोग तेजस्वी यादव के साथ हैं और बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें जिताने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग राष्ट्रीय जनता दल में आ गए हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे हम पूरी तत्परता से निभाने का काम करेंगे.
'सत्ता के सताए लोग'
पूर्व सांसद ने कहा कि जिस तरह का दुख लालू परिवार को है उसी तरह का दुख हमारे परिवार में भी है. दोनों सत्ता के सताए हुए लोग हैं इसीलिए हम दोनों एक साथ मिलकर सत्ता के विरोध में लड़ाई लड़ेंगे और नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.