पटना: बेटी की शादी में माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं होता है. घरवाले शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं सेलिब्रिटी की शादियां लंबे समय तक चर्चा में बनी रहती हैं. सभी ऐसी शादियों के बारे में जानना चाहते हैं. इन दिनों बिहार की एक शादी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद की इकलौती बेटी सुरभि की शादी 15 फरवरी को है. इसकी रौनक सहरसा से लेकर पटना तक में देखने को मिल रही है.
फार्म हाउस में होगी आनंद मोहन की बेटी की शादी: आनंद मोहन की बेटी अधिवक्ता सुरभि आनंद की और मुंगेर के राजहंस सिंह परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. पुत्री की शादी के मौके पर आनंद मोहेन के आवास पर उत्साह का माहौल है. पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. अतिथियों की संख्या को देखते हुए शादी समारोह को फार्म हाउस में संपन्न कराने का फैसला लिया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शादी समारोह को लेकर आनंद मोहन खासे उत्साहित: बिहार की राजनीति में कभी आनंद मोहन और लवली आनंद आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे. दोनों नेताओं को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी, लेकिन पति-पत्नी के राजनैतिक यात्रा पर तब विराम लग गया जब गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. आनंद मोहन फिलहाल सहरसा जेल में बंद हैं, लेकिन पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने के लिए न्यायालय की ओर से उन्हें पैरोल पर जेल से बाहर आने का मौका मिला है. शादी समारोह को लेकर आनंद मोहन खासे उत्साहित हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मां लवली आनंद बोलीं- 'इस घड़ी का था इंतजार': पूर्व सांसद लवली आनंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लंबे अरसे से इस घड़ी का इंतजार था. बेटी की शादी धूमधाम से हो और योग्य वर मिले यह हमारा सपना था. इस मौके पर हमारे पति आनंद मोहन भी हमारे बीच हैं. यह हमारे लिए उत्सव से कम नहीं है. लवली आनंद ने कहा कि मेरे लिए जीवन की राहें काफी कठिन थी लेकिन आनंद मोहन जी ने मुझे और बच्चों को हिम्मत दी. उसी से प्रेरणा लेकर हम लोग आगे बढ़े और आज की तारीख में सब लोग खुशहाल हैं.
"पुत्री की शादी में शामिल होना मेरे लिए सपने जैसा है. शादी की तैयारी में हम लोग जोर-शोर से लगे हैं. देश भर में हमारे जो तमाम राजनीतिक मित्र हैं उनको मैंने शादी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. क्योंकि भीड़ बहुत ज्यादा होगी इसलिए हम लोगों ने बैरिया के फॉर्म हाउस को शादी समारोह के लिए चुना है. बारातियों और मेहमानों के स्वागत के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं."- लवली आनंद,पूर्व सांसद
विश्वनाथ फार्म में होगी शादी: पटना शहर से थोड़ी दूर स्थित 17 एकड़ में बने विश्वनाथ फार्म को शादी के वेन्यू के रूप में चुना गया है. फार्म मालिक अजय सिंह ने कहा है कि आनंद मोहन के घर की पहली शादी में हुजूम जुटने वाला है. इसके लिए फार्म्स को तीन भागों में बांटा गया है. माइलस्टोन, आईलैंड और गार्डन ये तीन हिस्से बनाए गए हैं. माइलस्टोन और मोहंगनिया गार्डन बहुत बड़े एरिया में है. शादी में आने वाले वीवीआईपी गेस्ट और वीआईपी गेस्ट के लिए आईलैंड और लॉन एरिया को चुना गया है.
5 बीघा में है पौंड: आईलैंड के चारों ओर 5 बीघा में पौंड बना हुआ है और आईलैंड में जाने के लिए केवल दो ब्रिज है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट को आईलैंड पर रखा जाएगा. आईलैंड के ठीक पीछे मुख्य अतिथियों के लिए खाने की व्यवस्था रहेगी.
यहां होंगी मेहंदी और मड़वा की रस्में: शादी समारोह का आयोजन बैरिया स्थित फार्म हाउस से किया जा रहा है. फार्म हाउस में हजारों लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है लेकिन उससे पहले के समारोह मेहंदी और मड़वा जैसे रस्म पाटलिपुत्र स्थित आवास पर संपन्न कराए जा रहे हैं. पाटलिपुत्र आवास को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है और फिलहाल मेहमानों की आवाजाही लगी है.
वकील हैं आनंद मोहन की बेटी सुरभि: आपको बता दें कि आनंद मोहन का परिवार पूरे तौर पर राजनीति जुड़ा हुआ है. आनंद मोहन खुद सांसद और विधायक रह चुके हैं. उनकी पत्नी लवली आनंद भी सांसद रह चुकी हैं. पुत्र चेतन आनंद भी शिवहर से विधायक हैं लेकिन उनकी इकलौती पुत्री को राजनीति में दिलचस्पी नहीं है और वह वकील हैं.