नवादाः पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी और आरजेडी के पूर्व एमएलसी डॉ. आजाद गांधी नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार राज्य चलाने में नाकामयाब साबित हुई है. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक मतदाताओं को ठगा गया. यहां ना तो स्नातक भवन का निर्माण कराया गया और ना ही रोजगार की व्यवस्था की गई.
'फ्लॉफ रहा जेडीयू का सम्मेलन'
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले होने विधान परिषद के चुनाव को लेकर डॉ. आजाद गांधी क्षेत्र के दौरे पर नवादा पहुंचे थे. यहां उन्होंने एमएली और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार पर क्षेत्र में ध्यान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. रविवार को पटना के गांधी मैदान में हुए जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को फ्लॉप बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार को पहले ही नकार चुकी है. अब उनके कार्यकर्ता भी उनसे कटने लगे हैं.
'शिक्षकों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार'
डॉ. आजाद गांधी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हो रहा है. वो लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है. जिन्हें स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना चाहिए था, वो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हैं.
बता दें कि बिहार विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र की सभी चार सीटें मई में खाली होने वाली है. विधानसभा चुनाव से पहले इसका चुनाव करा लिया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार अभी से तैयारी में जुट गए हैं. सभी लगातार अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.