ETV Bharat / state

JDU के सम्मेलन पर बोले पूर्व MLC- जनता ने नीतीश को नकारा, अब कार्यकर्ताओं ने भी छोड़ा साथ - Minister Neeraj Kumar

बिहार विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र चुनाव को लेकर उम्मीदवार क्षेत्र का दौरा करने लगे हैं. इसी क्रम में नवादा पहुंचे आरजेडी के पूर्व एमएलसी डॉ. आजाद गांधी सरकार को कामकाज पर कई सवाल उठाए.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:00 AM IST

नवादाः पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी और आरजेडी के पूर्व एमएलसी डॉ. आजाद गांधी नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार राज्य चलाने में नाकामयाब साबित हुई है. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक मतदाताओं को ठगा गया. यहां ना तो स्नातक भवन का निर्माण कराया गया और ना ही रोजगार की व्यवस्था की गई.

'फ्लॉफ रहा जेडीयू का सम्मेलन'
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले होने विधान परिषद के चुनाव को लेकर डॉ. आजाद गांधी क्षेत्र के दौरे पर नवादा पहुंचे थे. यहां उन्होंने एमएली और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार पर क्षेत्र में ध्यान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. रविवार को पटना के गांधी मैदान में हुए जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को फ्लॉप बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार को पहले ही नकार चुकी है. अब उनके कार्यकर्ता भी उनसे कटने लगे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'शिक्षकों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार'
डॉ. आजाद गांधी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हो रहा है. वो लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है. जिन्हें स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना चाहिए था, वो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हैं.

बता दें कि बिहार विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र की सभी चार सीटें मई में खाली होने वाली है. विधानसभा चुनाव से पहले इसका चुनाव करा लिया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार अभी से तैयारी में जुट गए हैं. सभी लगातार अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

नवादाः पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी और आरजेडी के पूर्व एमएलसी डॉ. आजाद गांधी नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार राज्य चलाने में नाकामयाब साबित हुई है. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक मतदाताओं को ठगा गया. यहां ना तो स्नातक भवन का निर्माण कराया गया और ना ही रोजगार की व्यवस्था की गई.

'फ्लॉफ रहा जेडीयू का सम्मेलन'
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले होने विधान परिषद के चुनाव को लेकर डॉ. आजाद गांधी क्षेत्र के दौरे पर नवादा पहुंचे थे. यहां उन्होंने एमएली और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार पर क्षेत्र में ध्यान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. रविवार को पटना के गांधी मैदान में हुए जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को फ्लॉप बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार को पहले ही नकार चुकी है. अब उनके कार्यकर्ता भी उनसे कटने लगे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'शिक्षकों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार'
डॉ. आजाद गांधी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हो रहा है. वो लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है. जिन्हें स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना चाहिए था, वो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हैं.

बता दें कि बिहार विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र की सभी चार सीटें मई में खाली होने वाली है. विधानसभा चुनाव से पहले इसका चुनाव करा लिया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार अभी से तैयारी में जुट गए हैं. सभी लगातार अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.