ETV Bharat / state

बेटी की हत्या की सुपारी देने के आरोप में पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा गिरफ्तार - City SP Pramod Kumar

पटना में (Patna Crime News) पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा को बेटी की हत्या की सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनके सहयोगी और शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

बेटी की हत्या की सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तारी
पूर्व विधायक सुरेन्द्र शर्मा गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 7:59 PM IST

पटना: पटना पुलिस (Patna Police) की टीम ने छपरा के मढ़ौरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा सहित चार लोगों को गिरफ्तार (Former MLA Surendra Sharma arrested) किया है. इन सभी पर आरोप है कि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी ही बेटी की हत्या के लिए दो कुख्यात शुटरों को 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की अंतर्जातीय शादी करने के कारण पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा अपनी ही बेटी से नाराज चल रहे थे. इसीलिए उसने अपनी ही बेटी की हत्या की सुपारी कुख्यात शूटरों को दे दी.

ये भी पढ़ें-थाने के चौकीदार का बेटा निकला शराब तस्कर, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा

पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा गिरफ्तार: सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने ही पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों भाइयों की हत्या पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में गोली मारकर कर दी गई थी. इस पूरे मामले में सुरेंद्र शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 जिंदा कारतूस के साथ साथ दो देसी कट्टा और एक देसी पिस्टल के साथ एक मैगजीन और घटना के समय पहने गए पोशाक को भी बरामद कर लिया है.

संजय सिंह के गुर्गे 26 तारीख को करते थे हत्या: सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार बताते हैं कि चितरंजन शर्मा के विरोधी संजय सिंह गुट की ओर से सभी घटनाओं में शूटर एक ही तिथि को हत्याकांड को अंजाम देते थे और यह तिथि हर महीने की 26 तारीख होती थी. चितरंजन शर्मा के विरोधी संजय सिंह गुट की ओर से किए गए सभी हत्याकांड की घटनाएं 26 तारीख को ही अंजाम दी गई है. इसी कड़ी में चितरंजन शर्मा के भाई को भी 26 तारीख को ही संजय सिंह गुट के शुटरों ने पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में गोली मार उनकी हत्या कर दी थी और इस पूरे मामले में अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए 20 लाख रुपये: सिटी एसपी पूर्वी ने सुरेंद्र शर्मा के द्वारा अपनी ही बेटी की हत्याकांड रचने की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र शर्मा की बेटी ने अपनी मर्जी से अंतरजातीय विवाह किया है और सुरेंद्र शर्मा ने ही अपनी बेटी को मारने के लिए 20 लाखों रुपए की सुपारी कॉन्ट्रैक्ट किलर को दे दी. सुरेंद्र शर्मा के द्वारा दिए गए अपनी ही बेटी की हत्या के कॉन्ट्रैक्ट के बाद कॉन्ट्रैक्ट किलर सुरेंद्र शर्मा की बेटी की खोज में लग गए और हाल के दिनों में पुलिस को जानकारी मिली कि पटना के बोरिंग रोड इलाके में कुछ अपराधी एक लड़की के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. इस सूचना के बाद पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में पहुंची पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों तेज रफ्तार में भागते देखा. पुलिस ने पीछा कर जब इन दोनों की चेकिंग शुरू की तो दोनों बाइक सवार युवकों के कमर में लोडेड दो देसी पिस्टल एक मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

पूछताछ में हुआ मामले का खुलासा: पुलिस ने जब इन दोनों से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो बाइक सवार एक युवक ने अपना नाम राहुल सिंह और छोटे सरकार बताया. पुलिस ने छोटे सरकार नाम सुनते ही राहुल सिंह को त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक पर बैठे एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि "दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर बोरिंग रोड इलाके में सुरेंद्र शर्मा की बेटी की हत्या करने पहुंचे थे, पर पुलिस की तत्परता से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी निशानदेही पर सुरेंद्र शर्मा और उनके एक गुर्गे ज्ञानेश्वर शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार छोटे सरकार की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और घटना के समय उपयोग किए गए पोशाक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल इन सभी चारों अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और गिरफ्त में आए सभी अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उनके सहयोगियों के नाम के आधार पर पटना के कई इलाकों में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें-हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में सोने की लूट का खुलासा, स्वर्ण व्यवसायी के चचेरे भाई ने रची थी साजिश

पटना: पटना पुलिस (Patna Police) की टीम ने छपरा के मढ़ौरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा सहित चार लोगों को गिरफ्तार (Former MLA Surendra Sharma arrested) किया है. इन सभी पर आरोप है कि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी ही बेटी की हत्या के लिए दो कुख्यात शुटरों को 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की अंतर्जातीय शादी करने के कारण पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा अपनी ही बेटी से नाराज चल रहे थे. इसीलिए उसने अपनी ही बेटी की हत्या की सुपारी कुख्यात शूटरों को दे दी.

ये भी पढ़ें-थाने के चौकीदार का बेटा निकला शराब तस्कर, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा

पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा गिरफ्तार: सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने ही पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों भाइयों की हत्या पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में गोली मारकर कर दी गई थी. इस पूरे मामले में सुरेंद्र शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 जिंदा कारतूस के साथ साथ दो देसी कट्टा और एक देसी पिस्टल के साथ एक मैगजीन और घटना के समय पहने गए पोशाक को भी बरामद कर लिया है.

संजय सिंह के गुर्गे 26 तारीख को करते थे हत्या: सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार बताते हैं कि चितरंजन शर्मा के विरोधी संजय सिंह गुट की ओर से सभी घटनाओं में शूटर एक ही तिथि को हत्याकांड को अंजाम देते थे और यह तिथि हर महीने की 26 तारीख होती थी. चितरंजन शर्मा के विरोधी संजय सिंह गुट की ओर से किए गए सभी हत्याकांड की घटनाएं 26 तारीख को ही अंजाम दी गई है. इसी कड़ी में चितरंजन शर्मा के भाई को भी 26 तारीख को ही संजय सिंह गुट के शुटरों ने पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में गोली मार उनकी हत्या कर दी थी और इस पूरे मामले में अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए 20 लाख रुपये: सिटी एसपी पूर्वी ने सुरेंद्र शर्मा के द्वारा अपनी ही बेटी की हत्याकांड रचने की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र शर्मा की बेटी ने अपनी मर्जी से अंतरजातीय विवाह किया है और सुरेंद्र शर्मा ने ही अपनी बेटी को मारने के लिए 20 लाखों रुपए की सुपारी कॉन्ट्रैक्ट किलर को दे दी. सुरेंद्र शर्मा के द्वारा दिए गए अपनी ही बेटी की हत्या के कॉन्ट्रैक्ट के बाद कॉन्ट्रैक्ट किलर सुरेंद्र शर्मा की बेटी की खोज में लग गए और हाल के दिनों में पुलिस को जानकारी मिली कि पटना के बोरिंग रोड इलाके में कुछ अपराधी एक लड़की के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. इस सूचना के बाद पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में पहुंची पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों तेज रफ्तार में भागते देखा. पुलिस ने पीछा कर जब इन दोनों की चेकिंग शुरू की तो दोनों बाइक सवार युवकों के कमर में लोडेड दो देसी पिस्टल एक मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

पूछताछ में हुआ मामले का खुलासा: पुलिस ने जब इन दोनों से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो बाइक सवार एक युवक ने अपना नाम राहुल सिंह और छोटे सरकार बताया. पुलिस ने छोटे सरकार नाम सुनते ही राहुल सिंह को त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक पर बैठे एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि "दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर बोरिंग रोड इलाके में सुरेंद्र शर्मा की बेटी की हत्या करने पहुंचे थे, पर पुलिस की तत्परता से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी निशानदेही पर सुरेंद्र शर्मा और उनके एक गुर्गे ज्ञानेश्वर शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार छोटे सरकार की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और घटना के समय उपयोग किए गए पोशाक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल इन सभी चारों अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और गिरफ्त में आए सभी अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उनके सहयोगियों के नाम के आधार पर पटना के कई इलाकों में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें-हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में सोने की लूट का खुलासा, स्वर्ण व्यवसायी के चचेरे भाई ने रची थी साजिश

Last Updated : Jul 3, 2022, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.