पटनाः दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का घोर अभाव है. विधानसभा चुनाव में एनडीए ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर बात भी की. इसपर पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास के बाद फिर से केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय हरकत में है. दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट 2021 में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित होगा.
'30,000 से अधिक लोग कर चुके हैं यात्रा'
संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट 8 नवंबर को शुरू हुआ था और 1 महीने में यहां 30,000 से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की है. अभी 3 फ्लाइट यहां से उड़ान भर रही है. दरभंगा एयरपोर्ट पर 15 दिन पहले फ्लाइट की बुकिंग फुल हो जाती है. मुख्यमंत्री ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधा बढाने के लिए केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से बातचीत की है.
"मुख्यमंत्री के बातचीत के बाद उड्डयन मंत्रालय हरकत में आया है और अधिकारियों की बैठक भी हुई है. हम लोगों का पूरा प्रयास है कि दरभंगा एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने साथ ही कार्गो की भी सुविधा हो. इससे उस क्षेत्र के प्रसिद्ध मखाने, लीची सहित अन्य चीजों का आसानी से निर्यात हो पाएगा."- संजय झा, पूर्व मंत्री
चार प्रमुख मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने किया ध्यान आकर्षित
पूर्व मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में चार प्रमुख मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित किया. इसमें दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कोकिल कवि विद्यापति के नाम पर रखने की मांग की है. इसके लिए 2018 में शिलान्यास के समय तत्कालीन उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने सहमति दे दी थी. इसके अलावा दरभंगा से हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी उड़ान हो इसे लेकर बात की गई है. दरभंगा में अभी बस स्पाइस जेट की फ्लाइट अपनी सेवा दे रही है. बिहार सरकार ने स्थाई टर्मिनल के जमीन के लिए राशि दे दी है. वायु सेना वह जमीन देना चाहती है तो वह तत्काल मिले. इसके साथ सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अपनी चिंता जताई है.
चुनाव में एनडीए को मिला दरभंगा एयरपोर्ट का लाभ
संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल के बाद केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि 2021 में दरभंगा एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में बिहार को बड़ी सौगात के रूप में मिलेगा. विधानसभा चुनाव में एनडीए नेताओं ने दरभंगा एयरपोर्ट को बड़ा मुद्दा बनाया था. मिथिलांचल में उसका लाभ भी एनडीए को मिला. कई सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार चुनाव जीते, लेकिन सुविधाओं के मामले में दरभंगा एयरपोर्ट अभी भी काफी फिसड्डी है.
सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई काम बाकी
दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी कई तरह के कदम उठाना जरूरी है. इन सब को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं. पूर्व मंत्री संजय झा भी पिछले दिनों केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री से मुलाकात की थी और मंत्रालय के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में बने हैं.