पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर आरजेडी ने बंद का आह्वान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी की ओर से महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर अधिनियम का विरोध किया. इस दौरान पूर्व मंत्री कांति सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम दिखावे का विरोध करते हैं और जब वक्त आता है तो पक्ष में मतदान करते हैं.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
इस क्रम में राष्ट्रीय जनता दल की महिला कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर कर नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्व मंत्री कांति सिंह के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध में जमकर हल्ला बोला.
'काला कानून लेना होगा वापस'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांति सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को काला कानून वापस लेना होगा. जब तक केंद्र सरकार इसे वापस नहीं ले लेती तब तक पार्टी इसका विरोध करती रहेगी.