पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के पोस्टर से पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर गायब थी. सभी जगहों पर सिर्फ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ही नजर आ रहे थे. लेकिन अब संगठन के कार्यक्रमों में फिर से लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर दिखने लगी है. इसको लेकर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह मौकापरस्त राजनीति है. विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को लग रहा था कि लालू यादव के चेहरे पर वोट नहीं मिलेगा. इसलिए पोस्टर से तस्वीर हटा दी. लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि लालू यादव के बिना पार्टी को एकजुट रखना संभव नहीं है तो उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है, पर जनता सब समझ रही है.
'जनता को गुमराह करना चाहती है आरजेडी'
इसके अलावा जय कुमार सिंह ने कहा कि सभी पार्टी की आइडियोलॉजी होती है. लेकिन ये लोग अपनी आइडियोलॉजी से भी दूर भाग रहे हैं. ये सभी जनता को गुमराह करना चाहते हैं.