पटना: काफी दिनों से बीमार चल रहीं पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन (Former Minister Gayatri Devi Died In Patna) हो गया है. नवादा और गोविंदपुर से कई बार विधायक रहीं गायत्री देवी कई दिनों से पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौर गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर अवध बिहारी चौधरी समेत तमाम दलों के नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है.
ये भी पढ़ें: Neeraj Yadav Passed Away: पूर्व RJD विधायक नीरज यादव का निधन, तेजस्वी यादव ने जताया शोक
"मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थीं. वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव की महिला थी. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र अपूरणीय क्षति हुई है. स्व० गायत्री देवी जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नवादा में होगी अंत्येष्टि: सीएम ने गायत्री देवी के पुत्र और पूर्व विधायक कौशल यादव से टेलीफोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री का पार्थिक शव नवादा लाया जा रहा है. मंगर बीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
27 वर्षों तक विधायक रहीं गायत्री देवी: आपको बताएं कि गायत्री देवी 27 वर्षों तक विधायक रहीं थी. उन्होंने कई बार गोविंदपुर और नवादा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. मंत्री के साथ-साथ वह कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भी रहीं थीं. राजनीति में उनका आगमन 1970 में हुआ था. 1969 में पति युगल किशोर यादव के निधन के बाद कांग्रेस के टिकट पर गोविंदपुर से पहली बार एमएलए बनीं थी. 2000 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर अंतिम बार वह विधायक बनीं थी.