पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना जोर पकड़ने लगा है. 1 सप्ताह में आरजेडी के 6 विधायकों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की मौजूदगी में गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के समधी सहित 3 विधायकों ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही सभी ने नीतीश कुमार में आस्था जताई. इस मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास की ऐसी लंबी लकीर खींची है कि उसे कोई पार नहीं कर सकता.
आरजेडी विधायकों ने थामा जेडीयू का तीर
1 सप्ताह में आरजेडी को यह दूसरा झटका लगा है अब तक पार्टी के 6 विधायकों ने जेडीयू की सदस्यता ले ली है. आज जेडीयू में शामिल होने वाले विधायकों में लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय, विधायक फराज फातमी और विधायक जयवर्धन यादव शामिल हैं. इस दौरान तीनों विधायक ने आरजेडी पर निशाना साधा.
लालू पर साधा निशाना
चंद्रिका राय ने तेज प्रताप यादव के बहाने लालू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने पर भी लालू प्रसाद के बेटे होने के कारण उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. चंद्रिका राय ने कहा कि नीतीश कुमार को 15 साल पहले डिस्ट्रक्ट बिहार मिला था जिसे उन्होंने कंस्ट्रक्ट किया.
'नीतीश ने नहीं किया समझौता'
विधायक फराज फातमी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज को जोड़ने का काम किया है और कभी भी समझौता नहीं किया. वहीं, जयवर्धन यादव ने कहा है कि विपक्ष में होने के बाद भी कभी ऐसा नहीं लगा कि मेरे क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो रहा है.
'आरजेडी एक पारिवारिक पार्टी'
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने तीनों विधायकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जब 2010 में आरजेडी 22 सीट पर सिमट गई थी तो उस समय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी थे. लेकिन जब 2015 में सरकार बनी तो उस समय नेता लालू यादव के छोटे बेटे थे. उन्होंने कहा कि इसी से समझा जा सकता है आरजेडी किस तरह परिवारिक पार्टी है.
'हर क्षेत्र में नीतीश ने किया विकास'
मंत्री मदन सहनी ने कहा 15 साल पहले जनता ने लालू यादव को छोड़ दिया था आज उनके विधायक भी उन्हें छोड़ रहे हैं. वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में विकास का काम किया है. उन्होंने जितना काम किया है वैसा न पहले हुआ था और न भविष्य में होगा.
श्याम रजक आरजेडी में शामिल
बिहार में दल बदलने का सिलसिला जोर पकड़ रहा है और जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा इसमें और गति आएगी. अभी हाल में जेडीयू मंत्री श्याम रजक आरजेडी में शामिल हुए हैं. वहीं, आरजेडी से महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और अशोक कुमार कुशवाहा जेडीयू में शामिल हुए हैं.