पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार 'लव-कुश' समीकरण को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा (Bhagwan Singh Kushwaha) घर वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर अपने लव-कुश समीकरण को दुरुस्त करने में जुटा JDU, नीतीश ले रहे चौंकाने वाले फैसले
पार्टी के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) की मौजूदगी में भगवान सिंह कुशवाहा ने जेडीयू की सदस्यता हासिल की. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वशिष्ठ नारायण सिंह और अशोक चौधरी समेत कई बड़े नेता इस मौके पर मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा को जेडीयू का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि भगवान सिंह के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि भगवान सिंह अब इधर-उधर ना जाएं और पार्टी को मजबूत करने का काम करें.
वहीं, भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करूंगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. लिहाजा मैं तन-मन-धन से जेडीयू के लिए काम करूंगा.
"नीतीश कुमार के मिशन को पूरा करना, जेडीयू को मजबूत करना और ललन जी के हाथों को मजबूत करने पर मेरा जोर होगा. जो जिम्मेदारी दी गई है कि उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देता हूं"- भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
ये भी पढ़ें- ललन सिंह का दावा- 'अगर JDU कार्यकर्ता इसी तरह उत्साहित रहें तो हम हिमालय को भी गिरा देंगे'
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और भगवान सिंह कुशवाहा समता पार्टी के जमाने से हमारे साथ हैं. उनके साथ पहले भी काम किया है. अब उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है, पार्टी को इसका लाभ मिलेगा.
आपको बताएं कि भगवान सिंह कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव में जेडीयू की तरफ से टिकट नहीं मिलने के बाद बागी होकर एलजेपी के टिकट पर जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में उनको 48000 वोट आया था. हालांकि उनके साथ-साथ जेडीयू कैंडिडेट की भी हार हुई थी.