पटना: रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस अब तक किसी मुकाम पर नहीं पहुंच पाई है. इन सब के बीच सीबीआई जांच की मांग जोर पकड़ने लगी है. वहीं पूर्व आईपीएस ने रूपेश सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
"रूपेश सिंह हत्याकांड कई नामचीन लोगों का नाम आ रहा है. ऐसे में निष्पक्ष जांच के लिए बिहार सरकार को पूरे मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए. अमिताभ कुमार दास ने डीजीपी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है"- अमिताभ कुमार दास, पूर्व आईपीएस
ये भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड से गरमाई सियासत, तेजस्वी बोले- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?
भाजपा सांसद ने भी की थी मांग
रूपेश सिंह हत्याकांड पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने भी पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.