पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को जेडीयू कार्यालय पहुंचे. जेडीयू कार्यालय में पूर्व डीजीपी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय की जेडीयू ज्वाइन करने की चर्चा लगातार चल रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी राजनीति में आने का फैसला नहीं लिया है. कहां से चुनाव लड़ना है ये अभी तय नहीं है.
डीजीपी के पद से लिए हैं वीआरएस
आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय हाल में ही बिहार के डीजीपी के पद से वीआरएस लिया है. वीआरएस लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार में चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. हालांकि पार्टी और सीट को लेकर उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
बिहार में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव
बिहार में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग होगी. 3 नवंबर को दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग होगी और सात नवंबर को तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटे हैं.