पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Bihar Assembly Speaker Awadh Bihari Chaudhary) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी (Former Deputy CM Renu Devi) को उनकी इच्छा के अनुसार नया आवास आवंटित कर दिया है. पहले उन्हें पोलो रोड में आवास दिया गया था, लेकिन उसे बदल कर अब तीन हार्डिंग रोड वाला बंगला दिया गया है. रेणू देवी के अलावे 16 विधायकों को भी नया आवास आवंटित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार
रेणू देवी को मिला मनचाहा बंगला: जानकारी के अनुसार हाल ही में 23 विधायकों को आवास आवंटित किया गया था. विधायकों को जो आवास मिला है, उसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है. जिन विधायकों को नया आवास मिला है, उसमें बीना सिंह, जिन्हें वीर चंद पटेल पथ स्थित ब्लॉक 15 में एक नंबर आवास, छत्रपति यादव को ब्लॉक 15 में दो नंबर आवास, जीवेश कुमार को ब्लॉक 15 में तीन नंबर आवास, मनोज यादव को ब्लॉक 15 में चार नंबर आवास और प्रमोद कुमार को ब्लॉक 15 में पांच नंबर आवास दिया गया है. सभी नया आवास वीरचंद पटेल पर स्थित है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ने किया निर्माणाधीन MLA फ्लैट का निरीक्षण, कहा- जल्द उपलब्ध कराया जाएगा भवन
ये भी पढ़ें- आवास के लिए विधायकों को अभी और करना होगा इंतजार
ये भी पढ़ें- पटना: विधायकों को आवंटित किया गया आवास, विजय सिन्हा बोले- वरीयता का रखा गया ध्यान
ये भी पढ़ें- विधायकों के आवास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की उच्च स्तरीय बैठक